Madhya Pradesh News: केंद्र सरकार ने बीना की तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी
Madhya Pradesh News: बीना आयल रिफायनरी में 49 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 17 May 2023 06:51:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 May 2023 06:51:10 PM (IST)
Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सागर जिले के बीना में स्थापित आयल रिफायनरी में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 49 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा। केंद्र सरकार ने बीनाम की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
इसमें रिफायनरी में एथिलीन क्रैकर प्रोजेक्ट, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल प्लांट और पवन ऊर्जा संयंत्र शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस निवेश से प्रदेश में रोजगार के अवसर बनेंगे।
उन्होंने बताया कि देश की महारत्न कंपनियों में एक भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की बोर्ड बैठक में तीन नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
इस निवेश से पेट्रोकेमिकल उत्पाद एवं क्षमता विस्तारण का काम किया जाएगा। बीना में 50 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी। इस पर 489 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इस निवेश के लिए कंपनी को कर में 15 साल की छूट के साथ अन्य सुविधाएं देने का निर्णय लिया है।