
Madhya Pradesh Live News Updates : इंदौर में गुजराती समाज स्कूल स्कीम नंबर 54 के द्वारा प्रशासन से आदेश को नजर अंदाज कर फीस के नाम पर स्वास्थ्य, परीक्षा, समूह, फोटोग्राफी शुक्ल और अनुनाद मांगने पर अभिभावकों ने रीगल तिराहे पर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इन चीजों शुल्क ने लेने का अनुरोध किया, इसके बाद भी स्कूल प्रशासन इसे हटाने को तैयार नहीं है। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल हाईकोर्ट द्वारा सिर्फ कोचिंग फीस लेने के आदेश की अवहेलना कर रहा है। मध्य प्रदेश की अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां…।
सिवनी में सीएम का कार्यक्रम स्थगित
सिवनी में आज होने वाला सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। वे जिले में केवलारी विकासखंड में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले थे।
दतिया में पुलिस के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, होमगार्ड सैनिक की मौत
दतिया में ग्वालियर-झांसी हाइवे पर चेकिंग कर रही यातायात पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड सैनिक मैथलीशरण यादव की मौत हो गई और यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल और अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मंदसौर जिले में सात दिन के अंतराल में कोरोना से दो भाइयों की मौत
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में सात दिन के अंतराल में कोरोना संक्रमित दो भाइयों का निधन हो गया। सात दिन पूर्व नगर में कोरोना से बलराम एंड ब्रदर्स के संचालक जगदीश फरक्या का निधन हो गया था। मंगलवार 8 सितंबर को उनके बड़े भाई बलराम फरक्या का भी इंदौर में उपचार के दौरान निधन हो गया। इधर शामगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव 62 वर्षीय टेंट व्यवसायी का इंदौर में उपचार के दौरान निधन हो गया है।
मंदसौर जिले में करंट लगने से मजदूर की मौत
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम खड़पालिया में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह ग्राम गायरीखेड़ा का निवासी था और खड़पालिया में मजदूरी करने आया था। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
खरगोन के भीकनगांव में दो पक्षों के बीच तनाव, बाजार बंद
खरगोन जिले के भीकनगांव में सोमवार रात एक दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो पक्षों में तनाव हो गया। जिसके बाद आज सुबह क्षेत्र में बाजार बंद रहा।
नरसिंहपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 31 नए मरीज मिले
नरसिंहपुर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में 31 नए मरीज फिर मिले है, जिला प्रशासन को सोमवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में यह मरीज सामने आए है जिससे अब जिले में मरीजो की कुल संख्या 679 हो गई है। 31 नए मरीजो में 1 पटेल वार्ड, 1 गांधी वार्ड, 1 रानी अवंतीबाई वार्ड, 2 राजीव वार्ड, 1 निरंजन वार्ड, 1 यादव कॉलोनी, 1 सुभाष वार्ड, 1 किसानी वार्ड, 1 तिलक वार्ड, 2 मुशरान वार्ड, 1 शुभ नगर, 1 महाजनी वार्ड, 1 सेंट्रल जेल,1 सिविल लाइन, 2 शंकराचार्य वार्ड नरसिंहपुर निवासी है। 2 व्यक्ति विपतपुरा नरसिंहपुर निवासी, 1 गुंदरई, 1 बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 तेंदुखेड़ा निवासी, 1 सिंगपुर बड़ा निवासी, 1 पांजरा मुंगवानी निवासी, 1 व्यक्ति शास्त्री वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति संजय वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति मोहद करेली निवासी, 1 आमगांव बड़ा करेली, 1 शास्त्री वार्ड करेली, 1 व्यक्ति करहैया का निवासी है।
ग्वालियर में 4 दिन पहले एक्स-रे कराने निकले युवक का शव सागरताल में मिला
ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र स्थित सागरताल में मिला है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पड़ताल की तो उसकी शिनाख्त विनय नगर निवासी 36 वर्षीय राजा कुशवाहा के रूप में हुई है। राजा 5 सितंबर को घर से हाथ का एक्स-रे कराने का कहकर निकला था। तभी से उसका कुछ पता नहीं था, पुलिस मामले को खुदकुशी मान रही है।
झाबुआ जिले के रानापुर में कुएं में मिली महिला की लाश

झाबुआ जिले के रानापुर में मातासुला रोड पर खेत में बने कुएं में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।