Madhya Pradesh Congress: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधायकों से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर 13 सितंबर से प्रस्तावित विधानसभा के पांच दिवसीय मानसून सत्र में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराने की तैयारी है। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह ने विधायकों से सड़क, पुल, पुलिया, गोदाम, बांध, स्कूल सहित अन्य भवनों के निर्माण में हुई गड़बड़ियों की जानकारी देने के लिए कहा है। 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। धार के कारम बांध सहित भिंड, मुरैना, विदिशा सहित अन्य जिलों में बांध और नहर के निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आई है। इसके पहले ग्वालियर- चंबल संभाग में पिछले साल छह पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसकी जांच भी पूरी नहीं हुई है।
डा. गोविन्द सिंह ने कहा कि भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडीदीप के पास कलियासोत नदी पर बने पुल की सुरक्षा दीवार ढहने की घटना सबके सामने है। प्रदेश में सड़क, पुल, पुलिया, भंडार गृह, बांध, स्कूल सहित अन्य भवनों के निर्माण में गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी की मीडिया विभाग को निर्देश दिए हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों को जोर-शोर से उठाया जाए।
मंत्री तुलसीराम सिलावट के आवास पर किया प्रदर्शन
कारम बांध के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने जल संसाधन तुलसीराम सिलावट के आवास पर प्रदर्शन कर मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की मांग की। पार्टी के प्रवक्ता अवनीश बुंदेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिलावट के भोपाल स्थित आवास पर पहुंचे और शंख, घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 304 करोड़ रुपये के बांध निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में अब तक किसी अधिकारी- कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि दोषियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।