27 साल की सेवा में मैदानी पोस्टिंग से पहली बार हटे मधु कुमार
भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी वी. मधु कुमार 27 साल की सेवा में पहली बार मैदानी पोस्टिंग से हटाए गए हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 08 May 2018 09:41:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 May 2018 08:13:37 AM (IST)
भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी वी. मधु कुमार 27 साल की सेवा में पहली बार मैदानी पोस्टिंग से हटाए गए हैं। इसी तरह तीन ऐसे अफसर भी हैं, जिन्हें मौजूदा पोस्टिंग से 5 से 6 साल बाद हटाया गया है, जबकि इस बीच कुछ अधिकारियों के तीन से चार तबादले तक हो चुके हैं।
राज्य शासन के आदेश के मुताबिक अतिरिक्त महानिदेशक वी. मधु कुमार को उज्जैन जोन से हटाकर उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपकर राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ किया गया है। जोन में एडीजी के रूप में उनकी पदस्थापना फरवरी 2016 में हुई थी, जबकि उज्जैन जोन में आईजी ही पदस्थ रहते हैं।
हालांकि इंदौर और होशंगाबाद जोन में भी एडीजी के रूप में अधिकारी जिम्मेदारी संभालते रहे हैं, इसमें से होशंगाबाद में अब आईजी की पदस्थापना कर दी गई है। मगर इंदौर में अब भी एडीजी अजय शर्मा काम देख रहे हैं।
वहीं 1987 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी अरुणा मोहन राव की करीब छह साल बाद पदस्थापना बदली है। वे मार्च 2013 में पीएचक्यू की महिला अपराध शाखा में पदस्थ हुई थीं। इसी तरह लंबे समय बाद जिन अफसरों की पदस्थापना बदली गई है, उनमें 1987 बैच के विजय यादव और 1988 बैच के अन्वेष मंगलम के नाम भी हैं।
यादव को ईओडब्ल्यू और मंगलम को दूरसंचार में पांच साल दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका था। इधर, 1988 बैच के अधिकारी एसएल थाउसेन की करीब डेढ़ साल में यह तीसरी पदस्थापना है तो वहीं रिटायरमेंट के 14 महीने पहले आईजी केसी जैन को होशंगाबाद जोन की कमान सौंपी गई है।