Lok Sabha Chunav 2024: राज्य ब्यूरो, नवदुनिया, भोपाल। छिंदवाडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ द्वारा नाबालिग बच्चों से घरों में कांग्रेस के झंडे लगवाने एवं प्रचार सामग्री वितरित करने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा है कि छिंदवाडा सांसद नकुल नाथ द्वारा जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत नगरपालिका के वार्ड क्रमांक छह में प्रचार प्रसार के लिए नाबालिग बच्चों से घरों में झंडे लगवाए जा रहे है और प्रचार सामग्री वितरित कराई जा रही है, जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव प्रचार में बच्चों या नाबालिगों को शामिल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दल बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें, जिसमें रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर का वितरण या कोई अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियां शामिल है। प्रतिनिधि मंडल ने नकुल नाथ के चुनाव प्रचार में नाबालिग बच्चों को झंडे लगाने एवं प्रचार सामग्री वितरित के खिलाफ तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है।
एक अन्य शिकायत में कहा है कि नकुल नाथ द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए धनराशि का वितरित किया जा रहा है। छिंदवाडा जिले के कांग्रेस महामंत्री एवं मोहखेड विकासखंड के पर्यवेक्षक गिरीश साहू को पुलिस द्वारा बिसापुर गांव में रुपये बांटते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं कांग्रेस के मोहखेड ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर मोहने फरार है।
गिरीश साहू के पास चार लाख 94 हजार रुपये की राशि जप्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। चुनाव के दौरान पैसे बांटना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए धनबल का प्रलोभन दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने नकुल नाथ के विरूद्ध मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए धनराशि बांटने के आरोप में समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।