बैरागढ़ में दो दुकानों के ताले चटके, शिकायत लेकर पहुंचे व्यापारियों को टीआई ने टरकाया
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को महानगर बैंक के निकट शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स की इलेक्ट्रीकल्स दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर करीब 20 हजार रुपये का माल एवं दो हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर गए। यहां जयकृष्णा ट्रेडर्स की दुकान पर भी ताले टूटे।
By dilip mangtani
Publish Date: Thu, 08 Aug 2024 03:42:13 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2024 03:42:13 PM (IST)
बिजली की दुकान पर हुई चोरी के बारे में बताता व्यापारी। -नवदुनिया HighLights
- फरियाद लेकर पहुंचे व्यापारी से टीआई ने कहा- क्यों दर्ज करा रहे रिपोर्ट?
- पार्षद के साथ पहुंचकर व्यापारियों ने किया विरोध, तब दर्ज हुआ प्रकरण।
- तीन माह पहले 50 लाख की चोरी करने वालों का सुराग नहीं खोज पाई पुलिस।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लगातार चोरियां हो रही हैं। लेकिन पुलिस फरियादी पक्ष की रिपोर्ट भी आसानी से दर्ज नहीं कर रही है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक साथ दो दुकानों के ताले टूटे। व्यापारियों की नाराजगी के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
इन जगहों पर हुई चोरियां
गत दिवस सीहोर नाका क्षेत्र में एक निर्माणाधीन होटल से बिजली की फिटिंग एवं तार चोरी हो गए। फरियादी राम पारदासानी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह रंधावा ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि रिपोर्ट क्यों लिखा रहे हो। पारदासानी के अनुसार फिटिंग उखड़ने से तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को महानगर बैंक के निकट शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स की इलेक्ट्रीकल्स दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर करीब 20 हजार रुपये का माल एवं दो हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर गए। यहां जयकृष्णा ट्रेडर्स की दुकान पर भी ताले टूटे। पार्षद अशोक मारण, दुकान संचालन हरीश रामरख्यानी एवं व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया, तब पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
50 लाख की चोरी के आरोपितों का सुराग नहीं
कुछ माह पहले टी वार्ड नाका क्षेत्र में अज्ञात बदमाश चंद्रप्रकाश बेलानी के आवास के अलावा पास के एक मकान के ताले तोड़कर करीब 50 लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर गए। पुलिस तीन माह बाद भी आरोपितों को नहीं पकड़ सकी है। मेन रोड पर कई दुकानों में चोरियां हो चुकी हैं। व्यापारी संघ लगातार हो रही चोरियों से चिंतित है। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लग रहा है। रहवासी इस संबंध में अब पुलिस कमिश्नर से मिलने का मन बना रहे हैं।