Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश में पांच मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म
Ladli Bahna Yojna: मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भाई का स्नेह और उपहार है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 16 Feb 2023 10:01:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Feb 2023 10:01:03 PM (IST)
Ladli Bahna Yojna: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भाई का बहनों के लिए स्नेह और उपहार है। योजना बहनों की सहायता के लिए लागू की जा रही है और पांच मार्च से इसके फार्म भरे जाएंगे।
मुख्यमंत्री जिले के ग्राम खैरी सिलगेना में शिवशक्ति यज्ञ, महाशिवरात्रि महोत्सव 2023, शिव महापुराण कथा और ग्राम आम्बा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये प्राप्त होंगे। सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता फार्म भरवाएंगे। योजना के लिए विधिवत चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद बहनों को जून 2023 से राशि मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। बुजुर्ग महिलाएं भी अब छह सौ रुपये माह के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की हकदार होंगी।