Ladali Behna Yojna: MP में बंद नही होगी लाड़ली बहना योजना, 16 अप्रैल को खाते में आएगी राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना बंद होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि राशि अब 15 तारीख के आसपास अंतरित होगी। दूध उत्पादन, सिंहस्थ हेतु राजमार्ग उन्नयन, कामधेनु योजना, और विक्रमादित्य महानाट्य के सफल आयोजन पर भी चर्चा हुई। योजनाओं को विस्तार दिया गया।
Publish Date: Tue, 15 Apr 2025 09:27:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Apr 2025 09:27:30 PM (IST)
सीएम मोहन यादव की लाड़ली बहना योजना पर बड़ी घोषणा। (फाइल फोटो)HighLights
- दूध उत्पादन हेतु अनुबंध, पांच रुपए बोनस की योजना।
- सिंहस्थ हेतु राजमार्गों के उन्नयन को केंद्र की स्वीकृति।
- दिल्ली में विक्रमादित्य महानाट्य को जनता ने सराहा है।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। अप्रैल में अभी तक लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह दी जाने वाली 1,250 रुपये की राशि अंतरित नहीं होने को लेकर विपक्ष द्वारा योजना को धीरे-धीरे बंद किए जाने के आरोप को सरकार ने आधारहीन बताया है।
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को बताया कि राशि अंतरण की तारीख में एकरूपता लाने के लिए यह अब प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास अंतरित की जाएगी। इस बार 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1,552.38 करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे।
दूध की प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर करें मार्केटिंग और ब्रांडिंग
- मुख्यमंत्री ने बताया कि पशुपालकों द्वारा उत्पादित दूध एवं इससे जुड़े अन्य उत्पाद अब सीधे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से खरीदे जाएंगे। इसके लिए 13 अप्रैल को राज्य सरकार तथा बोर्ड के बीच अनुबंध हुआ है।
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस पर पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल को निर्देश दिए गए कि नए लक्ष्य शामिल करके अनुबंध में संशोधन किया जाए। प्रदेश में अगले पांच साल में दो करोड़ लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन क्षमता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें।
- दुग्ध का उत्पादन बढ़ाने के लिए पांच रुपये प्रति लीटर बोनस देने सहित डा. भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना के प्रचार-प्रसार के साथ मध्य प्रदेश के दूध की प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जाए।
सिंहस्थ के लिए राजमार्गों के उन्नयन की मिलेगी स्वीकृति
बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सिंहस्थ 2028 को देखते हुए आवश्यक सभी राजमार्गों के उन्नयन की स्वीकृति देने की सहमति जताई है। उन्होंने धार के बदनावर से झाबुआ के थांदला से टिमकवाली तक फोरलेन रोड, उज्जैन से झालावाड़ तक फोरलेन और इंदौर पूर्वी सिक्सलेन बाइपास रोड की स्वीकृति देने की सहमति दी है।
विक्रमादित्य महानाट्य को सभी ने सराहा
मुख्यमंत्री ने बताया कि विक्रमोत्सव-2025 अंतर्गत दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का 12 से 14 अप्रैल तक सफल मंचन किया गया। इसे दिल्ली की जनता ने बड़े ही आनंद और जिज्ञासा के साथ देखा और सराहा।