भोपाल, बैतूल। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच अभिनेत्री कंगना रनोट ने ट्ववीट किया है। उन्होंने लिखा है कि लगता है उनका नेतागीरी में कोई इंटरेस्ट नहीं .... मगर लगता है कांग्रेस उन्हें नेता बनाकर ही छोड़ेगी।पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच कंगना ने एक और ट्वीट किया। कंगना ने लिखा कि मेरे इर्द-गिर्द पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, क्योंकि एमपी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेरा शूट रोकने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाला था। कांग्रेस एमएलए कह रहे हैं कि वो किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं। कौन से किसानों ने उन्हें पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी दी है। वो अपने लिए ख़ुद क्यों नहीं कर सकते?
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इन पर पानी की बौछार और हल्का लाठी चार्ज पुलिस ने किया।#KanganaRanaut #betulnews #mpnews #dhakadhttps://t.co/uu09W49acK pic.twitter.com/GGVIzb4Plc
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 12, 2021
मुझे नेतागीरी में कोई इंटरेस्ट नहीं .... मगर लगता है कांग्रिस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी... 🙂 https://t.co/O6ux4r7Tm6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2021
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरोध में कांग्रेस आक्रामक हो गई है। गुरुवार को कांग्रेसियों ने एसपी के नाम एसडीओपी बैतूल को ज्ञापन सौंपकर कंगना के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि कंगना ने इंटरनेट मीडिया पर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा है। इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कंगना को डरने की आवश्यकता नहीं है।
फ़िल्म अभिनेत्री @KanganaTeam को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है। मप्र में कानून का राज है। बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।#KanganaRanaut @DGP_MP @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/Wq5YJG5fPy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2021
कांग्रेस ने शुक्रवार को सारणी में जहां कंगना की धाकड़ फिल्म की शूटिंग की जा रही है उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी । दूसरी ओर बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद का कहना है कि कंगना की फिल्म की शूटिंग को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
Police protection has been increased around me as @INCIndia workers in MP carried out a protest to stop my shoot. Congress MLA’s are saying they are protesting on behalf of farmers, which farmers gave them such a power of attorney why can’t they protest for themselves?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021
एसपी के अनुसार पुलिस प्रशासन दल को पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है। हालांकि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इन पर पानी की बौछार और हल्का लाठी चार्ज पुलिस ने किया।
बैतूल के कांग्रेस नेता समीर खान ने कहा है कि कृषि कानून विरोधी आंदोलन में शामिल किसानों को आतंकवादी और चीनी एजेंट कहने वाली कंगना जब तक इसके लिए माफी नहीं मांगती, उन्हें शूटिंग नहीं करने की जाएगी। कंगना इन दिनों फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं।
धाकड़ फिल्म मे मुख्य किरदार निभाने वाली कंगना और अर्जुन रामपाल सहित करीब 400 लोगों की टीम 10 दिनों से लगातार शूटिंग कर रही है। गुरुवार रात तापगृह के कोल हैंडलिंग प्लांट में बने सेट पर लगभग 14 घंटे एक्शन शूट किए गए। इसकी जानकारी भी कंगना ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।
शूटिंग स्थल पर जाने वाले रास्ते पुलिस ने किए बंद
बैतूल जिले के सारणी में धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए बनाए गए सेट पर जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया था। कांग्रेस द्वारा धाकड़ फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बना दी थी।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कोल हैंडलिंग प्लांट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग सहित विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय से कोल हैंडलिंग प्लांट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। इधर सारणी के राजीव तिगड्डे पर कुछ कांग्रेसी एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। एसडीओपी सारणी अभयराम चौधरी ने बताया कि ताप गृह के गेट क्रमांक 4 और गेट क्रमांक 2 पर किसी को भी नहीं पहुंचने दिया जाएगा।