भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे। उनकी अगवानी के लिए सरकार ने तीन कैबिनेट मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विमानतल पर अगवानी करेंगे। जबकि, झाबुआ हेलीपेड पर वन, पर्यावरण एवं अनूसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया अगवानी करेंगी। झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी, रविवार को झाबुआ में आदिवासी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने मध्य प्रदेश और गुजरात के आदिवासी वर्ग पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह रैली आयोजित की है। बता दें कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी शहडोल से लेकर झाबुआ अंचल तक आदिवासी वर्ग को संबोधित किया था।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित ऐतिहासिक जनजातीय रैली में शामिल होंगे। उनके झाबुआ आगमन को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता व्यापक तैयारी में जुटे हैं। मैं सबसे अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री के जोरदार स्वागत के साथ ऐतिहासिक रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों। पीएम मोदी ने कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की। वह सेवा भाव के साथ हर गरीब के कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम करते हैं।
पीएम मोदी और भाजपा ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया है। वर्ष 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी भाई बहनों का आशीर्वाद पीएम मोदी को मिला इसलिए उन्होंने कहा कि मैं झाबुआ आऊंगा।