Happy Govardhan Puja Wishes 2021: दीपावली के बाद कार्तिक मास की पहली तिथि यानी पड़वा को आज गोवर्धन पूजा की जा रही है। आज भगवान श्रीकृष्ण के पूजन के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन देव बनाकर पूजन करने की परंपरा है। देश के कई क्षेत्रों में इस दिन से अन्नकूट (Annakut Govardhan Pooja) का आयोजन किया हो रहा है। परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा के दिन घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाए गए, उन्हें फूलों से सजाया गया। उन्हें मिट्टी के मटके में दूध, दही और बताशों का भोग लगाने के बाद इस प्रसाद का वितरण हुआ। सुबह के बाद अब शाम के समय गोवर्धन देव का पूजन किया जाएगा। गोवर्धन पूजा पर इन मैसेज और इमेज से दीजिए शुभकामनाएं...
एक हाथ में बंसी उसके
एक हाथ में चक्र संघार है
मेरा कान्हा बंसी वाला
सबका पालनहार है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Govardhan Puja 2021
--------------------------------------------------
भगवान श्री कृष्ण के वचन
जीवन न तो भविष्य में है
और न ही अतीत में है
जीवन तो बस इस पल में है
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!
Happy Govardhan Puja 2021
---------------------------------------------------
जो है माखन चोर...
जो है मुरली वाला...
वहीं है सबके दुख को हरने वाला!
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!
Happy Govardhan Puja 2021
-----------------------------------------------------
Happy Govardhan Puja 2021
आपको और आपके परिवार को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र का घमंड तोड प्रकृति का सबको महत्व समझाया।
उंगली पर गोवर्धन पहाड़ उठाकर, सबके वो रक्षक बने।
ऐसे सबके कृष्ण को बारं-बार प्रणाम है।
अन्नकूट पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं।
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!
-----------------------------------------------------