ब्योहारी-बरगवां स्टेशन पर रुककर चलेगी भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
भोपाल। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें फरवरी व मार्च माह में कुछ दिन ब्योहारी, बरगवां स्टेशन पर एक मिनट रुककर चलेगी। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेल खंड में निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके कारण रेलवे ट्रैफिक मामूली प्रभावित रहेगा। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025) को 10 फरवरी से 30 मार्च तक, भोपाल-हावड़ा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 08 Feb 2020 07:00:28 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2020 07:00:28 AM (IST)
भोपाल। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें फरवरी व मार्च माह में कुछ दिन ब्योहारी, बरगवां स्टेशन पर एक मिनट रुककर चलेगी। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेल खंड में निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके कारण रेलवे ट्रैफिक मामूली प्रभावित रहेगा। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025) को 10 फरवरी से 30 मार्च तक, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13026) को 12 फरवरी से 25 मार्च तक, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (19413) को 12 फरवरी से 25 मार्च और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19414) को 8 फरवरी से 28 मार्च तक कटनी जिले के ब्योहारी, बरगवां स्टेशन पर एक मिनट का हॉल्ट दिया जाएगा। जबलपुर से चलकर सोमनाथ जाने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (11464) को 8 व 9 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निर्धारित समय सुबह 11.40 बजे से 02.20 घंटे री-शेडयूल कर दोपहर 2 बजे चलाया जाएगा।