कामायनी एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से छनेरा स्टेशन पर रुकेगी
भोपाल। वाराणानी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से हरदा के पास छनेरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस दिन से अप-डाउन की दोनों ट्रेनों का ठहराव होने से क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होगी। बता दें कि हाल ही में भोपाल में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में बैतूल-हरदा सांसद ज्योति धुर्वे ने यह मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 05 Oct 2018 04:11:29 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Oct 2018 04:11:29 AM (IST)
भोपाल। वाराणानी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से हरदा के पास छनेरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस दिन से अप-डाउन की दोनों ट्रेनों का ठहराव होने से क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होगी। बता दें कि हाल ही में भोपाल में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में बैतूल-हरदा सांसद ज्योति धुर्वे ने यह मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि छनेरा एक बड़ा क्षेत्र है यहां से लोगों का भोपाल, खंडवा व इटारसी की तरफ आना-जाना रहता है ट्रेन नहीं होने से वे परेशान होते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेन का स्टॉपेज दिया है।