Exam Alert: चित्रकारी में इंटरमीडिएट ग्रेड परीक्षा छह व सात अक्टूबर को, जानिए कैसे, कब तक करें आवेदन
फार्म पांच अगस्त तक जमा होंगे। योग्यता, उम्र का बंधन नहीं। चित्रकारी में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 19 Jul 2023 12:22:12 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Jul 2023 12:22:12 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कला संचालनालय, महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित प्रतिष्ठित शासकीय एलीमेंट्री और इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा 2023 (Elementary & Intermediate Grade Drawing Examination 2023) का कार्यक्रम घोषित हो गया है। इंटरमीडिएट ग्रेड परीक्षा छह और सात अक्टूबर को होगी। ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में सिर्फ स्टिल-लाइफ, मेमोरी ड्राइंग, डिजाइन और ज्योमेट्री की प्रैक्टिकल परीक्षा होती है। खास बात है कि परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता और उम्र का कोई बंधन नहीं है।
इंटरमीडिएट ग्रेड परीक्षा सर जेजे स्कूल आफ आर्ट्स जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए विशेष अर्हता है। इसके अलावा डिजाइल के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के लिए भी इस परीक्षा में सम्मिलित होना लाभदायक है। इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने पर कई सरकारी विभागों (जैसे पीडब्लूडी, वन विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग आदि) की नौकरियों में नियुक्ति की पात्रता और वरीयता मिलती है । इसके अलावा स्कूलों में आर्ट टीचर बनने के लिए भी यह कोर्स मददगार है।
आवेदन संबंधी जानकारी
परीक्षा के फार्म भोपाल केंद्र अंकुर हायर सेकंडरी स्कूल, 74 बंगले से 20 जुलाई से पांच अगस्त तक प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। अन्य जानकारी के लिए अंकुर स्कूल में फोन न. 2576635 अथवा मोबाइल 9039421698 पर संपर्क कर सकते हैं। पिछले आठ साल से आयोजित हो रही परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के विद्यार्थी भाग लेते हैं। चित्रकारों के लिए भी यह रुचि का विषय है।