Election 2023: चिकित्सा परीक्षण के बाद ही कर्मचारियों को मिलेगी चुनाव ड्यूटी से छूट, भोपाल कलेक्ट्रेट में पहुंचे लगभग 400 आवेदन
स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी निरस्त करने का आवेदन भेजने वाले कर्मचारियों की जांच के लिए बनाया मेडिकल बोर्ड। सप्ताह में तीन दिन काम करेगा मेडिकल बोर्ड।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 14 Oct 2023 10:08:44 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Oct 2023 10:08:44 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) MP Assembly election 2023। विधानसभा चुनाव में यदि किसी कर्मचारी को स्वास्थ्य कारणों से छूट चाहिए तो अब उसे मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा। इसे बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर
मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कार्य करेगा। बता दें कि कलेक्ट्रेट में अब तक चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए लगभग 400 आवेदन आ चुके हैं।
जेपी अस्पताल में काम करेगा मेडिकल बोर्ड
जानकारी के अनुसार
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान स्वास्थ्य कारणों के आधार पर चुनाव ड्यूटी में छूट प्राप्त करने के लिए आवेदनों के परीक्षण एवं प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए मेडीकल बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड जयप्रकाश अस्तपला में कार्य करेगा। जारी आदेशानुसार सोमवार को डा. राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला मेडीकल बोर्ड, डा. शाहवर खान मेडीकल विशेषज्ञ, डा. निशा मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. प्रमेंद्र शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ और डा. बलराम उपाध्याय आरएमओ को सदस्य बनाया गया है । यह सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आवेदकों काे मेडिकल परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करेंगे। शोभनाथ दुबे प्रभारी मेडीकल बोर्ड इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदनों, प्रमाण पत्रों का रिकार्ड संधारण करेंगे। उपरोक्त विशेषज्ञ अन्य विभाग के विशेषज्ञ से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करेंगे ।