शव को वेंटीलेटर पर रख बनाते रहे बिल
मौत हो जाने के बाद भी शव को वेंटीलेटर पर रखकर एलबीएस अस्पताल में 8 लाख रुपए का बिल बना दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 26 Apr 2014 11:56:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Apr 2014 12:02:15 AM (IST)
भोपाल (संवाददाता)। मौत हो जाने के बावजूद सात दिनों तक वेंटीलेटर पर शव को रख एलबीएस अस्पताल प्रबंधन ने आठ लाख रुपये का बिल बना दिया। कोर्ट के आदेश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को अस्पताल के संचालक डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव समेत चार डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों पर लापरवाही व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का नोटिस भेजा गया है। शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण ये दस्तावेज पुलिस जांच में अहम सबूत हैं। टीलाजमालपुरा निवासी सीमा सहाय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गत दो फरवरी को उनकी अस्पताल में मौत हो गई। लेकिन डॉक्टर उन्हें वेंटीलेटर पर रखे रहे। महिला से मिलने आए उनके परिचित डॉक्टर ने बताया कि सीमा की तो आठ दिन पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद सीमा के पति मदन नंदन सहाय ने शव का अंतिम संस्कार किया। मदन ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।