Coronavirus in Madhya Pradesh : इंदौर-भोपाल में कोरोना रोकने 12 अफसर किए तैनात
Coronavirus in Madhya Pradesh इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने विभिन्न समय में इंदौर में काम कर चुके 13 अधिकारियों को पदस्थ करने का पत्र लिखा
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 11 Apr 2020 06:04:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Apr 2020 07:14:48 PM (IST)
इंदौर/भोपाल । भोपाल और इंदौर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए मैदानी अमला बढ़ाया जा रहा है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने विभिन्न समय में इंदौर में काम कर चुके 13 अधिकारियों को पदस्थ करने का पत्र लिखा था। सामान्य प्रशासन विभाग ने दो आईएएस सहित दस राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इंदौर और भोपाल कलेक्टर के अधीन संबद्ध करने के आदेश जारी किए।
विभाग ने इंदौर में आईएएस अफसर चंद्रमौलि शुक्ला के अलावा भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर, संयुक्त नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवेंद्र कुमार नागेंद्र, अपर कलेक्टर राजगढ़ विशाल सिंह चौहान, अवर सचिव सामान्य प्रशासन शाश्वत सिंह मीना, संयुक्त कलेक्टर देवास राजेंद्र सिंह रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर आलीराजपुर अखिल राठौर और डिप्टी कलेक्टर धार भूपेंद्र रावत को पदस्थ किया है। वहीं, भोपाल में आईएएस अफसर अरविंद दुबे और राज्य प्रशासनिक सेवा के क्षितिज शर्मा के साथ प्रताप नारायण यादव को कलेक्टर के अधीन संबद्ध किया है।
गौरतलब है कि इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण 7 लोगों की मौत हो गई। देर रात जारी रिपोर्ट में 3 और मौतों की पुष्टि की गई है। इनको मिलाकर इंदौर शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। शुक्रवार शाम तक जहां 4 मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं इंदौर मेडिकल कॉलेज ने शनिवार अलसुबह 4 बजे तीन और मौत की पुष्टि की, इसमें से एक की मौत 8 अप्रैल को हुई थी। जबकि दो की मौत 10 अप्रैल को हुई थी।