Vishwas Sarang: सहकारिता मंत्री सारंग ने की विभागीय समीक्षा, बोले- अपेक्स बैंक में रखें सहकारिता से जुड़े बैंक अपनी निधि
Vishwas Sarang सारंग ने कहा कि सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए इस क्षेत्र के सभी बैंकों को एक प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 14 Mar 2024 10:37:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Mar 2024 10:37:12 PM (IST)
Vishwas Sarang HighLights
- अपेक्स बैंक में रखें सहकारिता से जुड़े बैंक अपनी निधि
- सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने विभागीय समीक्षा के दौरान कहा
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सहकारिता की साख को मजबूत करने के लिए सहकारिता से जुड़े बैंक अपनी निधि अपेक्स बैंक में जमा रखें। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पर पंजीयक कार्यालय का नियंत्रण हो। कर्मचारियों के प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए कार्य-योजना तैयार की जाए। यह बात सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कही।
सारंग ने कहा कि सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए इस क्षेत्र के सभी बैंकों को एक प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत है। इसके लिए नियमों और अधिनियमों में आवश्यक संशोधनों पर भी विचार किया जाए। विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचार को आगे बढ़ाया जाए।
बैठक में केरल की सहकारी साख संरचना का अध्ययन कर लौटी टीम ने राज्य सहकारी बैंक के गठन, इसके प्रभाव, विशेषज्ञ समिति, वित्तीय स्थिति, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों सहित उपलब्धियों पर जानकारी दी। इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, आयुक्त आलोक कुमार सिंह, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।