CM Rise School: 40 प्रतिशत ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर तैयार होंगे सीएम राइज स्कूल भवन
प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों में नए भवन बनेंगे! राजधानी में रशीदिया स्कूल माडल के रूप में है तैयार! स्कूलों के भवन का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि अधिकतर समय उनका आवागमन में बर्बाद ना हो।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 29 Oct 2022 05:01:41 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Oct 2022 05:01:41 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के 274 स्कूलों को सीएम राइज के तहत चिन्हित किया गया है। इसमें 69 स्कूलों में नए भवन के लिए शनिवार को भूमिपूजन कर दिया गया। इन स्कूलों के नए भवन का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इन स्कूलों का भवन 40 प्रतिशत ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा। इन स्कूलों को एक से डेढ़ साल में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। ये स्कूल आम स्कूलों से इन मायनों में अलग हैं कि इनमें शिक्षकों की पदस्थापना परीक्षा के माध्यम से और प्राचार्यों व उपप्राचार्यों की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम की गई है। इनके पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन स्कूलों में शिक्षकों को एक दिन में चार कक्षाएं लेना अनिवार्य होगा। साथ ही आनलाइन ट्रैकिंग भी की जाएगी। एक कक्षा में 40 से अधिक बच्चे नहीं होंगे, यानी एक दिन में एक शिक्षक को 160 बच्चों को पढ़ाना होगा।
पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 1184 से अधिक बच्चे नहीं होंगे। वहीं पहली से बारहवीं तक के स्कूलों में चार हजार से अधिक बच्चे नहीं होंगे। स्कूलों के भवन का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि अधिकतर समय उनका आवागमन में बर्बाद ना हो। बता दें, कि जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएम राइज योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।
केजी-1 से चार वर्ष की उम्र में बच्चों का प्रवेश
वहीं सीएम राइज स्कूलों में केजी-1(उदय) में चार वर्ष और केजी-2(अरूण) में पांच वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया गया। इन स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहीं दिए गए हैं।इस सत्र में इन कक्षाओं में लाटरी पद्धति के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिए गए।बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया गया।
थीम बेस्ड तैयार की जाएंगी कक्षाएं
रशीदिया स्कूल में बच्चों की उम्र और उनकी रूचि के अनुसार सभी कक्षाओं को थीम बेस्ड तैयार किया गया है।इसमें पहली कक्षा को सम्रुद्र थीम, दूसरी कक्षा को जू थीम पर डिजाइन किया गया है। वहीं कक्षा तीसरी को मातृभूमि, चौथीं को जिम्मेदारी, पांचवीं को एक्स्ट्रा एक्टिविटी, कक्षा छठवीं को रिश्ते और भावनाएं, सातवीं को पहचान और आठवीं कक्षा को उड़ान थीम दिया गया है।
सीएम राइज स्कूलों में यह व्यवस्था
इन स्कूलों में बास्केट बाल, वालीबाल ट्रैक, बायो टायलेट, मेडिकल रूम, खेल ग्राउंड, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, भोजन कक्ष आदि बनाए जाएंगे। इसके अलावा इन स्कूलों में यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधाएं होगी। स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं लगेंगी। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, एक-एक बच्चे की ट्रैकिंग एप के माध्यम से होगी। हर शिक्षक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। सीएम राइज चयनित स्कूलों को व्यवस्थित करने का कार्य तेजी से चल रहा है।