सीएम मोहन यादव ने देखी The Sabarmati Report, बोले- अतीत के काले सच को सामने लाती है यह फिल्म
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। काल के प्रवाह में कोई गलती हुई है तो उसके सभी तथ्य सामने आने चाहिए। यह फिल्म उन पर बनी है, जिन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया, पर उनके साथ गलत हुआ।
By Vaibhav Shridhar
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 08:40:23 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 09:49:09 AM (IST)
ड्राइव इन सिनेमा में अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। HighLights
- फिल्म के कलाकारों से सीएम डॉ. मोहन यादव ने की मुलाकात।
- गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड है 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म।
- इस फिल्म को मप्र में पहले ही टैक्स-फ्री घोषित किया जा चुका है।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत के काले सच को सामने लाई है। यह 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। काल के प्रवाह में कोई गलती हुई है तो उसके सभी तथ्य सामने आने चाहिए। यह फिल्म उन पर बनी है, जिन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया, पर उनके साथ गलत हुआ। इतना ही नहीं, उसके बाद भी गलत भावना रखी गई। फिल्म इसका प्रतिकार और परिमार्जन भी है।
सीएम डॉ. यादव ने बुधवार रात को भोपाल में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। इसके बाद उन्होंने ओपन थियेटर में मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ फिल्म भी देखी। उन्होंने कहा कि मैंने मूवी देखने का निर्णय लिया लेकिन इसके पहले प्रदेश में इसे टैक्स फ्री भी किया। हमारी सरकार ने फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए हैं।
सच सामने लाना जरूरी था - विक्रांत
मप्र नदियों का मायका है। यहां कई ऐसे स्थल और धरोहरें हैं जो फिल्मी दुनिया के लिए डेस्टिनेशन बन सकती हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी ने कहा, 22 साल पहले जो दुर्घटना हुई थी, उस विषय पर सिनेमा के माध्यम से आज तक किसी ने बात नहीं की थी। 59 लोगों के साथ जो हुआ था, उसे सामने लाना जरूरी था। यहां एक्ट्रेस राशि खन्ना और निर्माता अंशुल मोहन भी उपस्थित थे। इसके कुछ देर पहले अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
सीएम ने सुबह वीडियो कॉल पर अभिनेता विक्रांत से की थी बात
यहां पर यह बता दें कि सीएम डॉ. यादव बुधवार को गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने शाम को अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक ली। इसके बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए होटल अशोका लेक व्यू पहुंचे। इससे पहले बुधवार सुबह उन्होंने फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होंने मैसी को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई दी और मप्र आने का निमंत्रण भी दिया था।
‘साबरमती रिपोर्ट’ से कांग्रेस को तकलीफ क्यों - वीडी शर्मा
गोधरा कांड पर बेस्ड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जा रहे हैं, तो इससे कांग्रेस पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को तकलीफ क्यों हो रही है?
शर्मा ने कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाए गए गुजरात दंगों के उस सच से तकलीफ है, जिसे आज तक देश की जनता से छिपाकर रखा गया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में बताया गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए किस तरह कांग्रेस पार्टी और उसके गुंडों ने षड्यंत्र रचा और पूरे गुजरात को दंगों की आग में झोंक दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है और उनकी बेहतरी के लिए कदम उठा रही है।