Madhya Pradesh News: भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। केंद्र सरकार ने शिवराज सरकार की मांग को मानते हुए समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का लक्ष्य एक लाख 23 हजार टन बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में कुल दो लाख 47 हजार टन मूंग की खरीद होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल लगातार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। अब तक प्रदेश में 99 हजार टन मूंग खरीदी जा चुकी है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में इस बार ग्रीष्मकालीन मूंग का 12 लाख टन से ज्यादा उत्पादन हुआ है। केंद्र सरकार ने एक लाख 34 हजार टन मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने की अनुमति दी थी, जबकि केंद्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रविधान है कि कुल उपज का 25 फीसद खरीदा जाता है। इसी आधार पर प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार से खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग कर रही थी।
किसान हित को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब एक लाख 13 हजार टन मूंग अतिरिक्त खरीदने की अनुमति दी गई है। प्रदेश में पहली बार केंद्र सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदने की अनुमति दी है। इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। मूंग का समर्थन मूल्य सात हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल है।
अन्न् उत्सव में अन्य राज्यों के मंत्री-अधिकारी भी होंगे शामिल, यह देश में मिसाल बने
मध्य प्रदेश में सात अगस्त को होने वाला अन्न् उत्सव देश में मिसाल बने। इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अन्य राज्यों के मंत्री और अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं, इसलिए व्यवस्था चाकचौबंद रहे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न् योजना के इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। मंत्री प्रभार के जिलों में तैयारियों को देखें और समन्वय करें।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कही। साथ ही कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह आपदा प्रबंधन समितियों द्वारा कोरोना प्रबंधन और प्रदेश का टीकाकरण अभियान पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न् योजना के तहत हो रहा अन्न् उत्सव भी मिसाल बने। कई राज्यों के मंत्री और अधिकारी भी हमारे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
प्रदेश की 25,435 उचित मूल्य की राशन दुकानों पर यह कार्यक्रम होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और हिताग्रहियों को संबोधित करेंगे। इस दिन प्रत्येक दुकान पर सौ हितग्राहियों को थैले में दस किलोग्राम राशन दिया जाएगा। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए। प्रत्येक दुकान पर होने वाले कार्यक्रम के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर को इसका प्रभारी बनाया है।