भोपाल। राजधानी के समीप विकसित हो रहे आईटी पार्क में बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी पहुंचने लगी हैं। जल्दी ही यहां 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलने लगेंगे। 212 एकड़ में बन रहे इस पार्क के आधे प्लॉट आवंटित हो चुके हैं।
अगले महीने शापिंग काम्प्लेक्स में दुकानों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। एलईडी बल्ब, सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर लेपटॉप निर्माण के यूनिट लग चुके हैं।
सरकारी निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को इस पार्क को पूरी तरह विकसित करने का काम सौंपा गया है। दो हिस्से में बन रहे इस प्रोजेक्ट में आईटी बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और प्रशासनिक भवन बनकर तैयार है। यह पार्क मुख्य रूप से आईटी सॉफ्टवेयर एवं इलेक्ट्रानिक मैन्युफेक्चिरिंग क्लस्टर(ईएमसी) के रूप में आकार ले रहा है। इनमें कई कंपनियों ने अपना उत्पादन भी शुरू कर दिया।
छह महीने में रफ्तार
मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रवीण कुमार दीक्षित का दावा है कि छह महीने में पूरी रफ्तार से कामकाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कई एमएनसी और देश की नामी-गिरामी कंपनियों ने प्रशासनिक भवन में जगह ले ली है। शापिंग काम्प्लेक्स में अगले महीने से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
बनने लगे एलईडी बल्ब
भोपाल आईटी पार्क में एलईडी बल्ब का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। ग्रीन सर्फर नामक यह कंपनी यहां बने ऊर्जा बचत करने वाले ये बल्ब पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात सहित पांच राज्यों को सप्लाय करने लगी है। एमपी ऑनलाइन, सोलर प्लांट बनाने वाली कंपनी डाउसन,एक्सट्रा नेट, सर्विन बीपीओ, पी नेट और स्मार्ट चिप जैसी कंपनियां यहां आ चुकी हैं।
हैंडओवर करने की तैयारी...
आईटी पार्क में सभी विकास कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। संभवत: डेढ़-दो महीने में इसे हैंडओवर भी कर दिया जाएगा। इसके लिए दस्तावेज आदि सब्मिट हो चुके हैं।
रवीन्द्र सिंह, कमिश्नर मप्र हाउसिंग बोर्ड
आईटी पार्क एक नजर में
स्थान: ग्राम बड़बई
क्षेत्रफल: 212 एकड़
प्लॉट: 105, 50 आवंटित
भवन: प्रशासनिक एवं आई भवन तैयार
शुभारंभ: दिसंबर 17 तक