भोपाल से लखनऊ उड़ान अब 17 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद, शेड्यूल जारी
Bhopal to Lucknow Fight : इंडिगो की भोपाल से लखनऊ के लिए 26 अगस्त से प्रस्तावित उड़ान बुधवार को शुरू नहीं हो सकी।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 27 Aug 2020 09:12:07 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Aug 2020 09:22:05 AM (IST)

Bhopal to Lucknow Fight : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। इंडिगो की भोपाल से लखनऊ के लिए 26 अगस्त से प्रस्तावित उड़ान बुधवार को शुरू नहीं हो सकी। कंपनी ने अब 17 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू की है। इस रूट पर 180 सीटों वाला एयर बस ए-320 स्तर का विमान चलाने का प्रस्ताव है। लखनऊ सहित चार रूट्स पर उड़ान शुरू करने की तारीखें चार बार बदली जा चुकी हैं। कंपनी ने एयरपोर्ट अथारिटी को इसका शेड्यूल भेजकर 26 अगस्त से उड़ान शुरू करने की सूचना दी थी, लेकिन बुधवार को उड़ान शुरू नहीं हुई। बताया जाता है कि कम बुकिंग के कारण उड़ान शुरू नहीं की जा रही है। कंपनी अब सप्ताह में तीन दिन उड़ान का संचालन करेगी। सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को यह उड़ान संचालित होगी। पहली उड़ान 17 सितंबर को भोपाल आएगी।
इन शहरों के लिए भी अगले माह उड़ान
कोलकात्ता, प्रयागराज, सूरत उड़ान 16 सितंबर से शुरू करने का प्रस्ताव है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। एयर ट्रेफिक पर रोक लगने से पहले भी इन उड़ानों का शेड्यूल जारी किया गया था पर कई बार तारीख बदलने के बावजू उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के मुताबिक उन्हें 26 अगस्त से लखनऊ उड़ान शुरू होने की जानकारी दी गई थी पर उड़ान शुरू नहीं हुई।
लखनऊ उड़ान का नया शेड्यूल
उड़ान संख्या 6-ई 451/454
लखनऊ प्रस्थान शाम 4.05 बजे
भोपाल आगमन शाम 5.30 बजे
भोपाल प्रस्थान शाम 6.00 बजे
लखनऊ आगमन शाम 7.15 बजे