Bhopal News: भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में युवाओं का दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण
Bhopal Sports News: खेल विभाग द्वारा भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। तीन माह के कोर्स में सेना, पुलिस के लिए तैयार किया।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 20 Feb 2021 06:10:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Feb 2021 07:29:05 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण देकर उन्हें पुलिस, भारतीय सेना, रेलवे आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तात्या टोपे नगर स्टेडियम में भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को 800 तथा 1600 मीटर दौड, हाइ जम्प, लांग जम्प, गोला फेंक आदि का शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एनआईएस कोच गोविन्द जाट एवं सहायक प्रशिक्षक भगवान सिंह लोधी द्वारा युवाओं को दिया जा रहा है।
युवाओं को मिला रोजगार
खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए भोपाल में भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया। इस केन्द्र के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके तहत अभी तक 354 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि टीटी नगर स्टेडियम परिसर में संचालित भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से अभी तक युवाओं को मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंसपेक्टर सूबेदार, प्लाटून कमांडर और आरक्षक के 303, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और असम रायफल में 12, भारतीय सेना में 9 रेलवे में 8 तथा अन्य सेवाओं में 22 विभिन्न पदों पर युवाओं को नियुक्ति मिली है। भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में अभी तक दो हजार आठ सौ से अधिक युवा प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह का प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ हो गया है। पूर्व में प्रत्येक युवा से तीन हजार रूपये का प्रशिक्षण शुल्क लिया जाता था जिसे कोरोना काल की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए घटाकर बारह सौ रूपये कर दिया गया है। भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के इच्छुक युवा टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य द्वारा पर स्थित कार्यालय पर संपर्क कर जानकारी एवं फार्म प्राप्त कर सकते है।