Bhopal Sports News: सेज स्कूल की छात्रा का रूषा तम्बत ने नेशनल कराते चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
Bhopal Sports News: सेज स्कूल की छात्रा रूषा तम्बत ने दिल्ली में ऑल इंडिया इंटर जोनल कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । इस प्रतियोगिता में हार जोन के प्रमोख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसके लिए हर जोन में इंटर जोनल प्रतियोगिता करवाई गई थी।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 02 Dec 2022 11:51:49 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Dec 2022 11:51:49 PM (IST)
Bhopal Sports News: भोपाल। सेज स्कूल की छात्रा रूषा तम्बत ने दिल्ली में ऑल इंडिया इंटर जोनल कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । इस प्रतियोगिता में हार जोन के प्रमोख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसके लिए हर जोन में इंटर जोनल प्रतियोगिता करवाई गई थी जिससे निकले प्रमुख दो खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते थे जिसमे रूषा ने स्वर्ण पदक जीता । पदक जीतने के बाद उत्साहित रूषा ने बताया कि वह दक्षिण एशियन कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण ना जीत पाने की वजह से दुखी थी जिसके बाद उन्हें घर स्वर्ण पदक के साथ जाने का फैसला किया और ऑल इंडिया इंटर जोनल कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।
सेज में बालिका फुटबाल प्रतियोगिता प्रारंभ
एक और नए रंगारंग स्वरूप से आपको अवगत कराने के लिए 1/12/22 को सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार दानिश कुंज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता "गर्लस फुटबॉल चैंपियनशिप" 2022-23 का धमाकेदार प्रारंभ हुआ । जो सीबीएससी वेस्ट ज़ोन क्लस्टर बारहवीं अंडर 19 के अंतर्गत है । विद्यालय के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने बच्चों को हर क्षेत्र में अपनी कला दिखाने हेतु प्रोत्साहन दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल ऑफिसर विकास कुमार और फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश शर्मा मौजूद थे। अनिल तंवर उपाध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, चंचल सिंह उपस्थिति रहे। विद्यालय के एजुकेशनल एडवाइजर बीएन त्रिशल तथा ग्रुप डायरेक्टर पीएस राजपूत ने सभी टीमों को जोश व उमंग के साथ खेलने के लिए उत्साह वर्धन किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना श्रीवास्तव उपस्थित थी।