Bhopal Sports News: इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट राजधानी में सोमवार से शुरू
Bhopal Sports News: इस प्रतियोगिता में एकल, युगल, मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 16 Aug 2021 06:54:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Aug 2021 10:26:19 PM (IST)
Bhopal Sports News: भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। 24वां रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस स्पोर्ट्स कार्निवाल का 16 अगस्त से शुरू हो गया है। इसमें सबसे पहले बैडमिंटन खेला जाएगा। इसके बाद टेबल-टेनिस, कैरम और शतरंज के मुकाबले होंगे। सभी इवेंट टीटी नगर स्टेडियम में होंगे।
भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्निवाल की बैडमिंटन का उद्घाटन 16 अगस्त को सुबह 10.30 बजे खेल संचालक पवन जैन ने किया। इसमें एक कैटेगरी स्पोर्ट्स की और एक ओपन रहेगी। इसमें सिंगल, डबल्स और मिक्सड डबल के मुकाबले होंगे। पहले दिन सिंगल होंगे। जबकि दूसरे दिन डबल्स मैच खेले जाएंगे। तीसरे दिन मिक्सड मुकाबले होंगे। 2019 में इसमें श्हर के 200 मीडिया कर्मियों ने भागीदारी की थी। 2020 में कोविड के चलते यह कार्निवाल आयोजित नहीं किया जा सका। इस बार भी 200 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन सचिव नवेद इशरत ने बताया कि हर साल इसमें प्रदेश भर के मीडिया भाग लेते है।
पहले दिन मिहि वर्मा ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मिही ने सुचिता को सीधे सेटो में आसानी से पराजित किया। पुरुष एकल ओपन वर्ग में धीरेन देसाई और सचिन रावत फाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्पोटर्स वर्ग में प्रभात शुक्ला, रामकृष्ण यदुवंशी और जीतू बागरे ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मंगलवार को प्रतियोगिता में डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि बुधवार को सिंगल और डबल्स के फाइनल व पुरस्कार वितरण होगा।