भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया एवं मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 27 जनवरी तक एनसीसी मैदान पिपलानी में भेल मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसमें मध्य प्रदेश की आठ टीमें शिरकत कर रही है। आयोजन समिति के सचिव तनवीर दाद ने पत्रकारों को बताया कि यह प्रीमियम लीग का पहला संस्करण है, जो भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के फुटबाल खिलाडि़यों के अलावा देश के नामी खिलाड़ी शिरकत कर रह है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी क्लबों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेने के साथ ही हर क्लब से दो विदेशी खिलाड़ी भी जाने का प्राविधान रखा गया है। टूर्नामेंट का पिक्चर मैच कमिश्नर गौतम कर ने लॉन्च किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए सभी आफिसियल्स का चयन कर लिया गया है। मैच के दौरान उच्च स्तरीय खेल के अलावा अंपायरिंग भी शानदार की जाएगी। इसके लिए क्वालीफाइ अपांयरों का चयन कर लिया गया है। टूर्नामेंट को शानदार बनाने के लिए पिपलानी के एनसीसी मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैच कमिश्नर गौतम कर ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह पहली बार आयोजित हो रहा है। इसे संपूर्ण बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। भोपाल जिला फुटबॉल संघ के सचिव राकेश शर्मा जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मध्य प्रदेश के खिलाडि़यों को लाभ मिलेगा। देश भर के खिलाड़ी प्रदेश के खिलाडि़यों के साथ खेलेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला आयोजन है इस भव्प बनाया जा रहा है। इस मौके पर समाज सेवी गोविन्द गोयल, डीएफए भोपाल असीम रॉय ज्वाइंट सेक्रेट्री डीएफ मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद थे।
यह टीमे लेंगी भाग
लॉयन क्लब जबलपुर (एलसीजे)
भारती एफसी जबलपुर ( बीएफजे)
मदन महाराज एफसी भोपाल ( एमएमबी)
हजरत निजामउद्दीन एफसी भोपाल (एचएनबी)
बडवानी एफसी बडवानी भोपाल (बीएफबी)
सेवन स्ट्राइकर्स इंदोर ( एसएसआइ)
दी डायमंड रॉक एफऐ बालाघाट (डीआरबी)
खेल एवं युवा कल्याण छिंदवाड़ा ( केकेसी)