Bhopal Sports News: सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए 24 संभावितों में
Bhopal Sports News: शनिवार और रविवार को 50-50 ओवर के अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 23 Jan 2021 09:10:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Jan 2021 08:02:01 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा 31 जनवरी से जेएस आनंद सीनियर महिला सीमित ओवर इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभागीय टीम के चयन के लिए तीन दिवसीय चयन ट्रायल अंकुर मैदान पर शुक्रवार को सुबह 9.00 बजे से शुरू हुआ। इस ट्रायल में राजधानी की 34 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इंदौर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पहले दिन 24 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट कर लिया गया है। अब इन शार्ट लिस्ट खिलाडियों की दो टीमें तैयार कर इनके बीच शनिवार और रविवार को 50-50 ओवर के दो अभ्यास मुकाबले खिलाए जाएगा। इसी आधार पर भोपाल टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम इंदौर में होने वाले टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। भोपाल की महिला खिलाड़ियों का कौशल तीन सदस्यीय चयन समिति की सदस्य सोनिया यादव, कैतकी कोराने, शिखा दीक्षित ने परखा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट नहीं हुआ था, इससे पहले हमारी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
माधवराव सिंधिया वन-डे टूर्नामेंट के लिए ट्रायल 24 व 25 को
मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा संचालित माधवराव सिंधिया वन-डे (पुस्र्ष) सीनियर इंटर डिवीज़न क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भोपाल डिवीजन टीम की चयन ट्रायल 24 व 25 जनवरी को सुबह 9 बजे से गौतम नगर स्थित वीएस क्रिकेट मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट जन्म प्रमाणपत्र, आधारकार्ड के साथ उपस्थित होना होगा, इससे संबंधित जानकारी के लिए खिलाडी सागर रायकवार से संपर्क कर सकते है।