Bhopal Railway Station : भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप लगभग सामने आ चुका है। कुछ काम बाकी है, जो छह से आठ महीने में पूरा हो जाएगा। अब भोपाल स्टेशन की बारी है। इस स्टेशन की सूरत भी अगले एक साल में बदल जाएगी। स्टेशन पुराने से नए स्वरूप में आ जाएगा। इस काम की शुरूआत तीन साल पहले हुई थी। प्लेटफार्म-6 की तरफ की सूरत तो लगभग बदल ही चुकी है, अब प्लेटफार्म-1 की तरफ नई बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है, जो अगले एक साल में पूरा हो जाएगा। यात्रियों कोई अलग ड्राप एंड गो लेन, ठहरने की, वेटिंग एरिया के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी।
प्लेटफार्म-6 की तरफ इस तरह बदली सूरत
तीन मंजिला नई बिल्डिंग चालू हो गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से इसके सभी तल चालू नहीं हुए हैं। ग्राउंड तल चालू है। इस बिल्डिंग में बजट होटल, रेस्टोरेंट जैसी कई सुविधाओं की शुरूआत होनी है। इसके बनने से स्टेशन के एक हिस्से की सूरत बदल गई है। यह बिल्डिंग जल्द ही नए फुटओवर ब्रिज से जुड़ जाएगी। यात्रियों को सहूलियतें होंगी।
प्लेटफार्म-1 की तरफ ऐसे बदलेगी सूरत
अभी भोपाल स्टेशन पर जगह बहुत कम है। हबीबगंज आउटर तरफ जगह नहीं है जो है वह ओवरब्रिज से सटा हुआ है। निशातपुरा आउटर की तरफ यार्ड है। रेलवे दोनों एंट्री गेट की तरफ पहले से कम जगह से जूझ रहा है। ऐसे में इंजीनियरिंग विभाग और बाकी के दूसरे दफ्तरों को तोड़ना और उनकी जगह मल्टी बनाना आसान होगा। रेलवे ने दो साल पहले प्लेटफार्म-1 की तरफ नई बिल्डिंग बनाने की शुरूआत कर दी है। काम 15 से 20 फीसद पूरा भी हो गया है। इसके बनने के बाद प्लेटफार्म-1 की तरफ स्टेशन की सूरत बदल जाएगी।
प्लेटफार्म-1 तो शेड से कवर्ड है लेकिन बाकी के प्लेटफार्म पूरी तरह कवर्ड नहीं है। यात्रियों को धूप में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। शेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्लेटफार्म-1 की लंबाई बढ़ाकर उसे नए फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा। प्लेटफार्म-1 की तरफ पांच लेन वाली ड्राप एंड गो लेन भी प्रस्तावित है।
ये काम पूरे किए
- पुराने फुट ओवर ब्र्रिज का मेंटेनेंस पूरा कर लिया है।
- स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए हैं।
- प्लेटफार्म-1 की तरफ बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था बैंच लगाकर कर दी है।
- पार्किंग स्थान को व्यवस्थित किया है।
- नए फुट ओव ब्रिज को प्लेटफार्म-1 की तरफ से चालू करने अतिरिक्त सीढ़ियां बना दी है।
स्टेशन पर सभी काम पूरे होने के बाद सूरत बदल जाएगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि नई बिल्डिंग का काम जल्दी पूरा हो जाए। - आईए सिद्दीकी, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल