Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बीना से गुना के बीच 93 किमी की रेल लाइन में दूसरी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। लगभग 120 किमी की रेल लाइन में पिपरईगांव से कंजिया के बीच 27 किमी का काम भी तेज गति से चल रहा है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों के अनुसार इस काम को भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी लाइन से रेल यातायात शुरू हो जाने से गुना से बीना के बीच मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे मालभाड़े को तेज गति से पहुंचाया जा सकेगा।
रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
गुरुवार को जबलपुर मुख्यालय से मुख्य अभियंता (टीएमसी) प्रदीप कुमार, आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने रेल लाइन का निरीक्षण कर नवनिर्मित ट्रेक व ब्रिज के निर्माण की गुणवत्ता को परखा। पटरी बिछाने के काम के पूरा हो जाने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रेल लाइन का निरिक्षण किया जाएगा। जिसके बाद लाइन को रेल परिवहन के लिए खोल दिया जाएगा। इस रेल लाइन के शुरू होते ही मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे मालभाड़े को समय पर पहुंचाया जा सकेगा।
डीआरएम ने किया खंडवा इटारसी रेलखंड का निरीक्षण
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने गुरुवार को भोपाल मंडल के खंडवा-इटारसी रेल खंड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई और संबंधित उपकरणों एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मथेला स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वहां विकसित किए जा रहे माल गोदाम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मथेला-निमारखेड़ी लाइन के निर्माण के साथ मथेला स्टेशन एक महत्वपूर्ण जंक्शन के रूप में विकसित हुआ है। खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संचालन का अत्यधिक दबाव होने के कारण यहां पर एक गुड्स शेड का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा डीआरएम ने तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया और हरदा स्टेशन का भी निरीक्षण किया।