Bhopal Railway News: ट्रैक के किनारे बढ़ेगी हरियाली, चलती ट्रेन में सुकून महसूस करेंगे यात्री
Bhopal Railway News: भोपाल रेल मंडल ट्रैक के किनारे रोपेगा 70 हजार पौधे।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Wed, 27 Jul 2022 04:59:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Jul 2022 04:59:57 PM (IST)
Bhopal Railway News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ट्रैक के किनारे हरियाली बढ़ेगी। इसके लिए भोपाल रेल मंडल ट्रैक के किनारे नीम, शीशम, पीपल और गुलमोहर जैसी प्रजाति के पौधे लगाएगा। इसकी शुरुआत 30 जुलाई से होगी। इस दिन व विशेष अभियान चलाकर 70 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। ये पांच से आठ वर्ष में पेड़ का आकार ले लेंगे। इस तरह ट्रैक के किनारे हरियाली बढ़ जाएगी, जो ट्रेन से गुजरने वाले यात्रियों को सुकून महसूस कराएगी। भोपाल रेल मंडल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कदम उठाया है। रेलवे ने पौधे लगाने के लिए ऐसे रेलवे ट्रैक को चुना है जिस पर निकट भविष्य में रेल लाइनों के विस्तार की योजना नहीं है। 70 हजार में से 25 प्रतिशत पौधे रेल कालोनियों व दफ्तरों के आसपास खाली जमीन पर भी लगाए जाएंगे।
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि रेलवे शुरू से ही हरियाली बढ़ाने पर जोर दे रहा है। पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे, इसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। स्क्रैप प्रबंधन को मंडल ने बेहतर किया है और जमीन खाली करवाकर उसमें पौधे लगा दिए हैं। ट्रेनों में आरक्षण की जो सूची छपती थी, उसे डिजिटल स्वरूप में लेकर आ गए है। इससे कागजों की खपत कम हुई है, इससे पेड़ों को बचाने में मदद मिल रही है। ट्रेन के कोचों में बिजली आपूर्ति देने के लिए डीजल आधारित जनरेटरकार कोचों को हटा रहे है। इनमें डीजल का उपयोग होता था जिसके कारण वातावरण में फैलने वाला धुआं नुकसान पहुंचाता था।
तत्कालीन डीआरएम ने शुरू कराई थी मुहिम
मंडल में हरियाली बढ़ाने पर तत्कालीन डीआरएम उदय बोरवणकर के रहते विशेष प्रयास हुए थे। तब मंडल में खाली जमीन को चिन्हित किया था और बड़े स्तर पर पौधे लगाए थे। ये पेड़ बन चुके हैं। तब रेलवे ट्रैक पर फाटकों के आसपास भी हरियाली बढ़ाने के प्रयास किए थे। इनमें महिला, पुरूष रेलकर्मियों ने आगे आकर हिस्सा हिया था। ये नर्सरी मंडल के भोपाल, इटारसी, गुना, बीना स्टेशन के आसपास विकसित की है।