Bhopal Railway News: रानी कमलापति के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन को विकसित करने के कामों में आएगी तेजी
Bhopal Railway News: बीते तीन वर्षों से रेलवे खुद कर रहा है स्टेशन को पुनर्विकसित करने का काम।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 20 Nov 2021 07:18:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Nov 2021 07:18:00 AM (IST)
Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किए जाने के बाद अब जल्द ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे ने इस दिशा में काम तेज कर दिया है। रेलवे बीते तीन वर्षों से भोपाल स्टेशन को पुन: विकसित करने का काम कर रहा है जो कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित हुआ था। इस बीच काम पिछड़ने के पीछे बजट की कमी भी एक प्र्रमुख कारण रही है। अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का काम पूर्ण होने के बाद रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन के विकास पर पूरा फोकस किया है।
भोपाल स्टेशन पर होने है ये काम
- प्लेटफार्म-छह की तरफ मुख्य भवन बनकर तैयार है। इसका शुभारंभ भी कर दिया है। इसमें टिकट काउंटर संचालित हो रहे हैं। बाकी का पूरा भवन खाली है। इसमें बजट होटल, रेस्टोरेंट, स्टाल, किड्स जोन की सुविधा दी जानी है।
- प्लेटफार्म-एक की तरफ भी मुख्य भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के तहत एक भवन बना दिया है। अब इसका विस्तार किया जाना है।
- इस ओर पांच लेन वाली ड्राप एंड गो लेन बनाई जानी है। बाकी के दो चरणों के तहत बनाए जाने वाले भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद ड्राप एंड गो लेन को पूरा किया जाएगा।
- नए फुट ओवरब्रिज को प्लेटफार्म-एक व छह की तरफ मुख्य भवनों से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्री सीधे इन भवनों तक पहुंच सकें। ब्रिज तो पूर्व से चालू है लेकिन दोनों ही भवनों को अभी तक ब्रिज से नहीं जोड़ा है।
- स्टेशन परिसर में जो लिफ्ट लगाईं हैं, उनका नियमित संचालन किया जाएगा। अभी ज्यादातर समय लिफ्ट बंद रहती हैं। यात्री परेशान होते हैं। सीढ़िया व रैंप से आना-जाना पड़ता है। बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए यह काफी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है।
भोपाल इसलिए बड़ा स्टेशन
- 132 ट्रेनें उक्त स्टेशन से चौबीस घंटे में ठहराव लेकर चलती हैं।
- औसतन 25 हजार यात्री सामान्य दिनों में इन ट्रेनों से स्टेशनों पर चढ़ते-उतरते हैं।
- औसतन 50 हजार यात्री त्योहार व अवकाश के दिनों में स्टेशन से होकर गुजरते हैं।
- 06 प्लेटफार्म है भोपाल स्टेशन पर, रानी कमलापति स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म ही है।