Bhopal News: राजा भोज एयरपोर्ट पर नए एटीसी टावर का ट्रायल रन शुरू, पुराने की अभी नहीं होगी विदाई
फिलहाल दोनों टावर संचालित होंगे। एयरपोर्ट अथारिटी के कार्यालय भी नए तकनीकी ब्लाक के पास बने परिसर में शिफ्ट किए जाएंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 28 Feb 2024 11:40:14 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Feb 2024 11:40:14 AM (IST)
नए एटीसी टावर से उड़ानों की निगरानी का काम प्रारंभ हो गया है। HighLights
- नए एटीसी टावर की ऊंचाई ऊंचाई इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप 32 मीटर है।
- इसका ट्रायल रन पूरा होने के बाद पुराने टावर का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
- नए टावर के साथ तकनीकी ब्लाक का काम भी किया गया है।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल स्तर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर एवं तकनीकी ब्लाक से उड़ानों की निगरानी का काम शुरू हो गया है। फिलहाल पुराने एवं नए दोनों टावर संचालित होंगे। समानांतर रूप से कार्य के दौरान यह देखा जाएगा कि नए एटीसी के संचालन में कोई दिक्कत तो नहीं है। ट्रायल रन शुरू हो गया है। यह पूरा होते ही पुराना टावर बंद कर दिया जाएगा।
रनवे की दिशा भी बदली
नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनने के बाद रनवे की दिशा भी बदल गई है। पुराना टावर अब रनवे स्ट्रिप पर आ गया है, जिससे विमानों की लैंडिंग में परेशानी होती है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी ने नए कंट्रोल रूम का निर्माण करने का निर्णय लिया है। नए टावर के साथ तकनीकी ब्लाक का काम भी किया गया है। इसकी ऊंचाई इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप 32 मीटर है। नए एटीसी से ट्रायल रन शुरू हो गया है।
अथारिटी के कार्यालय होंगे शिफ्ट
एयरपोर्ट अथारिटी के कार्यालय भी अब नए एटीसी टावर एवं तकनीकी ब्लाक के पास बने नए परिसर में शिफ्ट होंगे। तकनीकी ब्लाक में नया राडार, एलटी पैनल एवं आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। नए उपकरणों से विमानों ट्रेकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार आएगा। लैंडिंग एवं टेकआफ के समय विमानों पर दूर तक निगाह रखी जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार ट्रायल रन जारी है। कुछ समय बाद पुराने एटीसी टावर को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।