भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। तेज हवा और वर्षा के बाद शहर में लगे बड़े और पुराने पेड़ कमजोर हो गए हैं। कहीं ये पेड़ जड़ से उखड़कर गिर रहे हैं, तो कहीं इनकी डाल टूटकर गिर रही हैं। बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे जेल रोड स्थित मस्जिद के पास भी ऐसा ही एक हादसा हो गया, जहां एक पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक स्कूटी सवार इसकी चपेट में आ गया1 इससे युवक का सिर फट गया। वहीं एक कांग्रेस नेता भी हाथ में चोट लगने से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंचा। घायलों को राहगीरों ने आटो में बिठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। बता दें कि पिछले दिनों टीटीनगर इलाके में पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की दबकर मौत हो गई थी।
कोर्ट से पेशी कर लौट रहे थे, तब ही हुआ हादसा
वकील बृजबिहारी रघुवंशी ने बताया कि वह जिला न्यायालय में वकालत करते हैं। वह वार्ड चार से पार्षद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता माधु चांदवानी का केस भी लड़ रहे हैं। उनकी बुधवार को पेशी थी, इससे वह अपने साथी राजाउर्फ मनोज चुगानी के साथ स्कूटर से अदालत आए थे। पेशी अटेंड करने के बाद दोनों स्कूटी से वापस लौट रहे थे। दोनों दोपहर सवा दो बजे जेल रोड स्थित मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि एक पेड़ की डाल टूटकर उनके ऊपर गिर गई। राजा के सिर में गंभीर चोट आने से खून निकलने लगा जबकि माधु को मामूली चोट आईं हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, इससे पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने घायल राजा व माधु को आटो में बिठाकर अस्पताल भेज दिया था, जहां दोनों का उपचार किया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जेल रोड सहित अन्य सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पेड़ खड़े हुए हैं। इनकी छटाई समय रहते नगर निगम को कराना चाहिए।
यातायात हुआ अवरूद्ध, निगम ने हटाया पेड़, की छटाई
जेल रोड पर पेड़ की डाल गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया। इससे नगर निगम के अमले ने सड़क पर पड़ी डाल को काट दिया और जेसीबी की मदद से उसे रोड से हटाया। तब जाकर यातायात शुरू हो सका। गौरतलब है कि रविवार, सोमवार के दरमियान तेज हवा और वर्षा के कारण शहर में अलग-अलग जगहों पर 200 से अधिक पेड़ गिरे थे। इस वजह से मार्ग बंद होने के साथ ही बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।