Bhopal News: बैरागढ़ में सड़कें जाम कर रहे ठेला व्यवसायी, नगर निगम बेपरवाह
Bhopal News: दुकानों के सामने ठेले खड़े होने से व्यापारी परेशान हैं। आए दिन होते हैं विवाद। बार-बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 10:11:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 10:11:11 AM (IST)
Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में पीएनबी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर सड़क पर खड़े ठेलों के कारण शाम के समय अक्सर जाम लग जाता है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण आए दिन इसकी वजह से विवाद हो रहे हैं। निगम के अमले ने सड़क पर ठेला लगाने वालों के खिलाफ कभी गंभीर कार्रवाई नहीं की है।
पंजाब नेशनल बैंक मार्ग पर सड़क जाम होने से नागरिकों को कई बार पैदल निकलने में भी परेशानी होती है। कार एवं दुपहिया वाहन जाम में फंस जाते हैं। गत दिवस यहां से गुजर रहे एक बिजली व्यापारी की कार जाम में फंस गई। ठेला हटाने की बात पर सब्जी व्यवसायियों ने कार में परिवार के साथ बैठे व्यापारी से मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक सर्राफा व्यापारी पर भी पत्थर मारने का प्रयास किया गया। दुकानों के सामने ठेले खड़े होने से व्यापारी परेशान हैं। पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रहती है।
अघोषित मंडी से रहवासियों को दिक्कत
पीएनबी रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एवं निरंकारी मंडल रोड पर अघोषित सब्जी मंडी बन गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन भी इस रोड पर नहीं हो रहा है। रहवासी एवं क्षेत्र के व्यापारी कई बार नगर निगम के अतिक्रमण अमले से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम अमले की मिली भगत के कारण ही सड़क पर खड़े ठेलों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। भाजपा नेता गुलाब जेठानी ने विधायक रामेश्वर शर्मा से ठेलों का सब्जी मंडी में ठिकाना बनाने की मांग की है। अधिवक्ता अखिलेश चेलानी के अनुसार सड़क घेरकर बैठे ठेला व्यवसायी प्रशासन को चुनौती देते नजर आते हैं। इसके बाद भी सख्त कार्रवाई न होना चिंता का विषय है।