Bhopal News: श्मशान तक नहीं सड़क, कीचड़ भरे रास्ते पर ट्राली में रखकर ले जाना पड़ा शव, नाराज ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं
ग्राम मस्तीपुर का मामला। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से सड़क निर्माण के लिए लगा रहे गुहार, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। अब वोट उसी को देंगे, जो विकास करेगा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 19 Sep 2023 09:16:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Sep 2023 09:16:53 AM (IST)
ग्राम मस्तीपुरा में श्मशान तक पहुंच मार्ग की हालत, पैदल चलना भी मुश्किल। भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले की ग्राम पंचायतों में सड़कों का हाल बेहाल है। यहां लोगों के घरों तक पहुंचने वाली सड़कें जर्जर हो गई हैं, लेकिन श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए तो सड़क ही नहीं बनाई गई है। श्मशान तक सड़क नहीं होने से स्वजनों को ट्राली में शव रखकर ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं यहां पहुंचने वाले स्वजन और रिश्तेदार भी ट्राली से पहुंचे। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। इससे नाराज ग्रामीण और स्वजनों ने कहा कि अब वोट उसी को देंगे जो विकास करेगा। यह मामला बैरसिया रोड स्थित ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी सड़क का है। यहां के श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को वर्षा के दौरान कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, दरअसल पंचायत द्वारा सड़क निर्माण ही नहीं कराया गया है।
कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल
जानकारी के अनुसार ग्राम मस्तीपुरा में एक रहवासी का आकस्मिक निधन हो गया था। इसी बीच जब अंतिम यात्रा निकालते हुए श्मशान तक पहुंचने के लिए ग्रामीण निकले तो सड़क नहीं होने से कीचड़ में चलना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से ट्रैक्टर-ट्राली का सहारा लिया गया। ट्राली में शव को रखकर ले जाया गया।
विकास करेगा, उसी को वोट
ग्राम मस्तीपुरा के रहवासी चेतराम मीणा ने बताया कि गांव में सड़क सबसे प्रमुख समस्या है। यहां पर विश्राम घाट तक तो सड़क बनाई ही नहीं गई है और जो गांव में सड़क बनी भी है, वह पूरी तरह से उखड़ गई है। ग्रामीणों द्वारा वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे भी लगाए। उनका कहना था कि अब वोट उसी को देंगे जो विकास करेगा।
इनका कहना है
जिला पंचायतों में सड़कों के निर्माण को लेकर निरंतर कार्य किए जाते रहे हैं। मस्तीपुरा में श्मशान पहुंच मार्ग सहित अन्य मार्गों पर सड़क निर्माण जल्द कराया जाएगा।
- ऋतुराज सिंह, सीईओ, जिला पंचायत, भोपाल