Bhopal News: स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को आज दिए जाएंगे प्रतीकात्मक स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण के चेक
गोविंदपुरा में स्थित आइटीआइ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 20 चुनींदा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व चेक प्रदान किए जाएंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 27 Aug 2022 09:56:42 AM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Aug 2022 09:56:42 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिलास्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन शनिवार को गोविंदपुरा में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) परिसर में किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण के चेक प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा। इस दौरान इन्दौर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और बाकी जिले इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में भोपाल जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) योजनायें शामिल हैं।इन योजनाओं के अंतर्गत जिले मे करीब40000 से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इन्हीं में से 20 लाभार्थियों को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से चैक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सेना भर्ती की तैयारी संबंधी बैठक 29 अगस्त को होगी
राजधानी के जिला रोजगार अधिकारीने बताया कि 27 अक्टूबर से छह नवंबर 2022 तक भोपाल में आयोजित अग्निपथ सेना भर्ती रैली के संबंध में आवश्यक व्यवस्था, संसाधनों के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में 29 अगस्त 2022 को प्रातः 12:30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को भर्ती स्थल पर सौंपे गए कार्यों, दायित्व का एजेंडा तैयार कर बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।
आज भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा आदेश जारी कर सभी क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं जिला पंजीयकों को निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन के राजस्व के दृष्टिगत सभी उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन 27 अगस्त 2022 को भी खुले रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में सार्वजनिक अवकाशों की अधिक संख्या में होने एवं अति-वृष्टि से अचल संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन में बाधा आई है।