Bhopal News: बैरागढ़ में 18 साल बाद भी नहीं बन सका स्विमिंग पूल, गुलाब उद्यान के अंतिम छोर पर बनाने का सुझाव
झील किनारे विकसित हो रहे गुलाब उद्यान में आसानी से बन सकता है स्विमिंग पूल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 10 Aug 2023 04:14:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Aug 2023 04:14:02 PM (IST)
सीहोर नाका स्थित गुलाब उद्यान को विकसित करने का काम अंतिम चरण में है। HighLights
- सन 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने बूढ़ाखेड़ा में स्विमिंग पूल बनाने की स्वीकृति दी थी।
- इसका नाम भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे स्विमिंग पूल रखने की घोषणा की गई थी।
- अब तो भूमिपूजन के समय लगा शिलान्यास पत्थर भी गायब हो चुका है।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में प्रस्तावित स्विमिंग पूल निर्माण की योजना पर अमल नहीं हो पा रहा है। करीब 18 साल पहले इसके लिए भूमिपूजन की रस्म भी अदा कर दी गई थी। कई बार स्थान बदला गया, लेकिन यह योजना आकार नहीं ले रही है। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने अब गुलाब उद्यान में इसका निर्माण करने का सुझाव दिया है।
पहले बूढ़ाखेड़ा में बनाने का था प्रस्ताव
गौरतलब है कि सन 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने बूढ़ाखेड़ा में स्विमिंग पूल बनाने की स्वीकृति दी थी। गौर ने इसका भूमिपूजन भी किया। इसका नाम भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे स्विमिंग पूल रखने की घोषणा की गई थी। राजधानी परियोजना प्रशासन ने टेंडर भी जारी कर दिए थे। लेकिन काम शुरू होते ही कुछ लोगों ने इसे निजी बताते हुए रोड़ा अटका दिया। नतीजा, काम बंद करना पड़ा। अब तो भूमिपूजन के समय लगा शिलान्यास पत्थर भी गायब हो चुका है। कुछ समय नए सिरे से जमीन की तलाश करने के निर्देश दिए गए, लेकिन यह काम अभी तक नहीं हो सका है।
सिंगारचोली में भी नहीं बन पाया
जिला प्रशासन ने सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड पर स्विमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव भी दिया था। बाद में यह जमीन हज हाऊस के लिए सुरक्षित कर दी गई। यहां हज हाउस का निर्माण भी हो गया, लेकिन स्विमिंग पूल अभी तक नहीं बन सका है। इसके बाद नए सिरे से स्विमिंग पूल के लिए जमीन की तलाश शुरू की गई, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
गुलाब उद्यान में जगह उपलब्ध
सीहोर नाका क्षेत्र में बड़ी झील किनारे हाल ही में गुलाब उद्यान विकसित किया गया है। उद्यान के अंतिम छोर पर जगह अब भी खाली है। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने यहां पूल बनाने का सुझाव दिया है। सांसद प्रतिनिधि दिनेश मिश्रा के अनुसार इस संबंध में सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर से आग्रह किया गया है। सांसद संभवत: 11 अगस्त को संत हिरदाराम नगर का दौरा करेंगी। इस दौरान उन्हें गुलाब उद्यान का निरीक्षण करवाया जाएगा।