Bhopal News: दीक्षा समारोह में भोज विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पहनेंगे खादी परिधान
अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षा समारोह!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 23 Jun 2022 12:15:09 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jun 2022 12:15:09 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में स्थित मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा छठवां दीक्षा समारोह अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस बार पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थी दीक्षा लेंगे। विवि द्वारा उन्हीं विद्यार्थियों को दीक्षा समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी, जो कार्यक्रम स्थल पर खादी व हथकरघा से निर्मित कपड़े पहनकर आएंगे। इसमें छात्राओं को सफेद क्रीम रंग की साड़ी या सलवार सूट और छात्रों के लिए सफेद क्रीम रंग का कुर्ता व पायजामा निर्धारित किया गया है। विवि में उत्तीर्ण समस्त आवेदक विद्यार्थियों को उपाधियों से अलंकृत किया जाएगा।
विवि के कुलसचिव डा. एलएस सोलंकी ने समस्त क्षेत्रीय निदेशकों, अध्ययन केंद्रों के प्राचार्य, समन्वयकों एवं वर्ष 2018 से वर्ष 2021 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि जो विद्यार्थी इस दीक्षा समारोह में अपनी उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं। वे 25 जून से 15 जुलाई तक विवि द्वारा निर्धारित शुल्क 250 रुपये एवं उत्तीर्ण पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की अंकसूची की फोटोकापी के साथ एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि दीक्षा समारोह में सहभागिता के लिए परिधान (गणवेश) निर्धारित है। इस दीक्षा समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों को खादी या अन्य हस्तकरघा कपड़ों से निर्मित निर्धारित वेशभूषा में समारोह स्थल पर शामिल होना होगा। इसमें छात्राओं को सफेद क्रीम रंग की साड़ी या सलवार सूट में आना होगा और छात्रों के लिए सफेद क्रीम रंग का कुर्ता व पायजामा निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त समस्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा साफा व जैकेट व उत्तरीय उपलब्ध कराई जाएगी। जो विद्यार्थी पहले कभी उपाधि के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उपाधि प्राप्त नहीं हुई है वे भी आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को भरना होगा आवेदन
भोज विवि के यूजी व पीजी में मेधावी श्रेणी में आए 100 से अधिक विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। विवि इसके लिए सूची तैयार करने में तेजी से जुटा है। विवि ने निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों को आवेदन भरना होगा। इसके बाद उन्हें आने की सहमति भी देनी होगी। इसके बार विवि विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ शामिल करेगा।