Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सरकारी स्कूलों में यह देखने में आता है कि आठवीं तक के बच्चे सिर्फ मध्यान्ह भोजन के लिए आते हैं और आधे समय के बाद घर चले जाते हैं। ऐसा ही राजधानी का शासकीय उमावि निशातपुरा का भी हाल था। हर कक्षा में 68 प्रतिशत उपस्थिति रहती थी और आधे समय के बाद वे भी गायब रहते थे। सीएम राइज स्कूल बनने के बाद यहां पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और उनके व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कई अनोखे पहल किए हैं। प्रत्येक कक्षा में हर माह पांच अटेंडेंस स्टार्स की सूची जारी होती है। जिनकी फोटो सितारे के साथ कक्षा में प्रदर्शित किया जाता है, साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिए जाते हैं। वहीं स्कूल में प्रत्येक कक्षा में एक माह में जन्मदिवस वाले बच्च्चों की फोटो और नाम प्रदर्शित किए जाते हैं। कक्षा के शुरुआत में ही उन्हें बधाई दी जाती है। इस पहल से स्कूल में उपस्थिति 100 प्रतिशत बढ़ी है।बता दें, कि स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक में करीब एक हजार अध्ययनरत हैं।
बच्चों को उपस्थिति में हुई बढ़ोतरी
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने का खास तरीका निकाला है।सभी कक्षा में उपस्थिति से संबंधित चार्ट लगाए गए हैं। जिसमें हर महीना अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थी की तस्वीर लगी रहती है। साथ ही उन्हें सितारे भी दिए जाते हैं। स्कूल की शिक्षिका कांति जैन ने बताया कि स्कूल की अनोखे पहल से विद्यार्थियों के अंदर प्रंशसा की ललक पैदा हो रही है। जिससे वे हर रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
सभी का जन्मदिन है खास
इस स्कूल के अंदर अधिकांश गरीब तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं। आर्थिक और परिवारिक समस्या के कारण किसी के पास में इनका जन्मदिन मनाने का समय नहीं रहता है, लेकिन विद्यालय ने बच्चों की हर खुशी का ख्याल रखा है।कक्षा में सभी बच्चों के जन्मदिन का चार्ट लगाए गए हैं,ताकि उनके जन्मदिन को अच्छे से मनाया जा सके।उन्हें शुभकामनाओं के साथ उपहार भी दिए जाते हैं।
नैतिक शिक्षा भी है जरूरी
बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ नैतिकता का पाठ पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए प्रत्येक कक्षा में व्यवहार से संबंधित चार्ट लगाए गए हैं। जिस विद्यार्थी का प्रदर्शन चाहे अनुशासन,व्यवहार, पढ़ाई में अच्छा होता है।उसकी तस्वीर के साथ सितारे लगाए जाते हैं। मानव जीवन में भावों का बहुत महत्व होता है। इसी बात को समझाने के लिए स्कूल में भाव का एक चार्ट लगाया गया है, जिसमें मानवता ,आत्मविश्वास ,प्रेम,आत्म संयम से संबंधित सुझाव विद्यार्थी द्वारा पत्र के माध्यम में दी जाती है।
इनका कहना है
-स्कूल में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए कई अनोखे पहल किए जा रहे हैं। इससे बच्चों में उपस्थिति से लेकर व्यवहार हर चीज में बदलाव नजर आ रहा है।
आरसी जैन, प्राचार्य, शासकीय सीएम राइज स्कूल निशातपुरा