Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में निजी स्कूल संचालक और दुकानदार मिलकर लगातार विद्यार्थियों के अभिभावक पर एक ही जगह से पुस्तकें और ड्रेस लेने का दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को निरंतर मिल रही है, इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने संत हिरदाराम नगर स्थित शंकर डिपो और क्राइस्ट स्कूल के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की है। प्रशासन ने दाेनों के खिलाफ बैरागढ़ में प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने गुरुवार को पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि गुरुवार को 12 बजे जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम बैरागढ़ वृत्त मनोज उपाध्याय के साथ टीम सहित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल संत हिरदाराम नगर में पहुंचकर जांच की और इसके बाद कृष्णा प्लाजा स्थित शंकर बुक डिपो स्टेशनरी दुकान की जांच की गई। जहां पता चला कि दुकान संचालक द्वारा अपनी दुकान पर लिखा गया था कि क्राइस्ट मेमोरियल की पुस्तें उपलब्ध हैं। जो कि जिला कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन है और विशेष विद्यालय की स्टेशनरी, ड्रेस पर प्रिंट कराकर विशिष्ट दुकान से ड्रेस और पाठय पुस्तकें बेचना पाया गया। इसके अलावा जांच में यह भी पता चला कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एकमात्र दुकान शंकर बुक डिपो से ही किताबे खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है। बुक डिपो द्वारा अस्थायी दुकान खाेलकर भी उक्त स्कूल की पुस्तकें एवं ड्रेस बेची जा रही थी। पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना की शिकायत पर शंकर बुक डिपो को सील कर दिया है। साथ ही स्कूल संचालक मूलिश मैथ्यूस एवं दुकान संचालक वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ शासकीय आदेश के उल्लंघन की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
नए कलेक्टर के आते ही दूसरी कार्रवाई
जिले में स्कूल व दुकान संचालक मिलकर कई दिनों से मनमानी कर अभिभावकों पर पुस्तक व ड्रेस एक ही जगह से खरीदने के लिए दबाव बना रहे थे।इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश तत्कालीन कलेक्टर अविनाश लवानिया ने फरवरी में दिए थे, लेकिन जिले के शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने फिर से उक्त आदेश जारी किए, इसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है। इससे पहले अयोध्या बायपास स्थति पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पर भी कार्रवाई की गई थी।
कलेक्टर ने अभिभावकों से की अपील करें शिकायत
कलेक्टर आशीष सिंह ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि भोपाल जिले में संचालित स्कूलों से संबंधित कोई भी मामला हो तो वह तत्काल इसकी शिकायत 0755 - 2992405/07 पर दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन स्कूल संचालक एवं बुक डिपो संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।