Bhopal News: गांधीनगर को गोंदरमऊ एवं पास के गांवों से जोड़ने वाले मार्ग खराब, रहवासी परेशान
विश्रामघाट पहुंच मार्ग भी खराब। क्षेत्र के दौरे पर पहुंची महापौर मालती राय से नागरिकों ने जर्जर सड़कों के निर्माण की गुहार लगाई।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 11 May 2023 02:40:11 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 May 2023 02:40:11 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। गांधीनगर को पास के गांवों एवं स्कूल, कालेज को जोड़ने वाले मार्ग खराब होने से सैकड़ों लोगों को रोज परेशान होना पड़ता है। विश्रामघाट पहुंच मार्ग भी उखड़ गया है। लंबे समय से इसके निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही है। क्षेत्र के दौरे पर पहुंची महापौर मालती राय से नागरिकों ने जर्जर सड़कों के निर्माण की गुहार की।
झूलेलाल मार्केट का रोड बनने से शिवाजी वार्ड एवं आसपास के रहवासियों को सुविधा हो गई है, लेकिन क्षेत्र की बाकी सड़कें अब भी जर्जर हैं। गोंदरमऊ में बने विश्रामघाट तक बरसों पहले सड़क का निर्माण हुआ था। यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। मानसून में सड़क के ऊपर ही झाड़ियां उग आई थीं, जो अब भी नजर आ रही हैं। नगर निगम ने तीन साल पहले राजधानी के अनेक विश्रामघाटों का कायाकल्प किया, लेकिन गांधीनगर और इससे सटे गोंदरमऊ विश्रामघाट में जरूरी विकास कार्य भी नहीं हुए। पहुंच मार्ग भी खराब होने से नागरिकों में आक्रोश है।
चार गांवों तक पहुंचने में परेशानी
विश्रामघाट से होकर गोंदरमऊ, पीपलनेर, डोबरा एवं खेजड़ा आदि गांवों की ओर जाने वाले मार्ग की दुर्दशा से रहवासी दुखी हैं। इस मार्ग के निर्माण को लेकर नागरिक पूर्व में आंदोलन भी कर चुके हैं। हाल ही में बेमौसम वर्षा से मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। नागरिकों के अनुसार पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार आग्रह के बावजूद सड़क निर्माण नहीं हो रहा है। पार्षद लक्ष्मण राजपूत के अनुसार हमने महापौर से गांधीनगर के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की गुहार की है। क्षेत्र की अधिकांश आवासीय बस्तियों में सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सड़क के साथ पानी निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण पिछले दो साल में बनी सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें फिर से खराब हो गई हैं।