भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में लिंक रोड नंबर दो पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। तुलसी टावर के पास दो तेज रफ्तार कारों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार उछलकर दूसरी के ऊपर चढ़ गई। टक्कर होते ही दोनों कारों के एयरबैग खुल गए। इस वजह से कार में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई। दो लोगों को मामूली चोट लगी है। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी वजह से मार्ग पर थोड़ी देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर टीटीनगर और हबीबगंज थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर दोनों कारों को मार्ग से हटाया। एक घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
तुलसी टावर के पास सड़क हादसा, टक्कर के बाद कार के ऊपर चढ़ी कार#MPNews #Bhopal #caraccident #Naidunia pic.twitter.com/eFpKNePJqY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 10, 2023
टीटीनगर टीआइ अशोक गौतम के मुताबिक न्यू मार्केट की तरफ एक तेज रफ्तार कार हबीबगंज की तरफ जा रही थी। यह टैक्सी कार थी। उसी समय तुलसी टावर के सामने चार इमली की तरफ से दूसरी कार आ रही थी। न्यू मार्केट की तरफ आने वाली ने टैक्सी कार ने इस कार में जोरदार टक्कर मारी। इससे कार मार्ग पर बने डिवाइडर से टकराई और उछलकर टैक्सी कार पर चढ़ गई। टक्कर होते ही दोनों कार में एयरबैग खुल गए थे।
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। टीआइ अशोक गौतम ने बताया कि कार हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आइ है। लोगों की मदद से एक घायल को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों ही कारों की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा हुआं। दोनों कार के चालकों के बयान दर्ज करने के बाद एफआइआर दर्ज करेंगे।