Bhopal News : राजधानी में हरियाली बनी रहे, इसके लिए किया जा रहा है पौधरोपण
Bhopal News : क्रेजी इन्नोवटिव ग्रुप द्वारा पौधों को गोद लेकर बॉडीगार्ड ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए जा रहे है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 25 Jun 2021 06:51:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jun 2021 06:51:41 PM (IST)
Bhopal News :भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। जिला प्रशासन की पहल पर अनेक संस्थाएं वृक्षारोपण कर अपने अपने स्तर से शहर की आबो-हवा को सुधारने का महत्वपूर्ण कार्य रही हैं । भोपाल में क्रेजी इन्नोवटिव वोमेन्स ग्रुप ने पहल करते हुए भोपाल के अर्बन रिहायशी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है। ग्रुप ने पौधे रोपने के साथ साथ पौधों को गोद लेकर बॉडीगार्ड ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए। क्रेजी इन्नोवटिव वोमेन्स ग्रुप की अनामिका कुमार ने बताया कि ग्रुप द्वारा शहर के रिहायशी इलाकों को, जनसंख्या बहुल क्षेत्रों, मार्किट एरिया में वृक्षा रोपण किया गया है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा बताया गया कि पौध रोपण कर हम शहर की फिजा का ऑक्सीजन लेबल बढ़ाकर प्रदूषण कम करना चाहते हैं । उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की है कि हर घर एक पौधा अवश्य रौपे तो शहर का वातावरण निश्चित ही प्रदूषण मुक्त होगा। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि हमें डीआईजी भोपाल इरशाद वली का साथ औऱ संरक्षण मिल रहा है जिससे कि हम बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में वृक्षों की निगरानी और निरीक्षण कर पा रहे है। पौधा लगाने के साथ ज्यादा जरूरी है पौधे को पनपने के लिए बचाना। भावना चौहान, एस ई, विद्युत बोर्ड एवं उनके परिवार द्वारा बड़े स्टेशन के सामने, अपनी लग्न मेहनत से ये प्लान किया गया और पुराने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में भी पौधरोपण किया गया है। इस अभियान में प्राची पांडे, कृष्णा शर्मा, नीलम ऋतु, नीति सक्सेना आदि सक्रिय भागीदारी कर रही हैं। इनके स्थानीय लोग मदद कर रह है।