भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र दुग्ध महासंघ ने होम डिलीवरी एप सेवा शुरू कर दी है। अभी भी भोपाल शहर में शुरू की है इसका विस्तार प्रदेश भर में किया जाना है जो जून के पहले शुरू कर दी जाएगी। इस सुविधा के तहत 500 रुपये से अधिक का दूध व सांची उत्पाद मंगाने पर होम डिलीवरी सुविधा निश्शुल्क रहेगी। इतनी राशि से कम का दूध व उत्पाद मंगाने पर 20 रुपये लगेंगे। सोमवार दुग्ध महासंघ के एमडी शमीमुद्दीन ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संघ उपभोक्ताओं की सुविधाओं के अनुरूप काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इसके नतीजे दिखेंगे। गुणवत्ता पर पूरा ध्यान है। सांची दूध व उत्पादों की कीमत दूसरे ब्रांड की तुलना में कम है, क्योंकि सभी संघ शासन के अधीन काम कर रहे हैं। अभी मध्य प्रदेश के 7 लाख से अधिक परिवार सांची दूध के उपभोक्ता है।
ऐसे मंगाए घर बैठे दूध
गूगल प्ले स्टोर पर सांची होम डिलीवरी एप है। एप डाउनलोड करने पर उसमें सांची दूध व उसके उत्पादों की सूची है। ग्राहक अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित पार्लरों को आर्डर दे सकते हैं। एक पार्लर ढाई किलोमीटर के दायरे में डिलीवरी देने के लिए बाध्य है। अभी भोपाल में 20 चुनिंदा पार्लरों पर ही यह सुविधा है। मार्च के अंत तक इसका विस्तार होगा। जून तक प्रदेश के 1,350 पार्लरों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
यह सुविधा भी मिलेगी
- पार्लरों पर चाय और काफी मिलेगी, पार्लर आधुनिक सुविधा वाले होंगे। इनमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगेंगे।
- अभी सांची का पेड़ा चार दिन चलता है। दुग्ध महासंघ के निर्देश पर भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने आधुनिक मशीन खरीदी है जिसके द्वारा पैक किया पेड़ा एक माह तक उपयोग किया जा सकेगा।
- प्रदेश के 1,000 इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पहले चरण में सांची पार्लर खोले जाएंगे। दूसरे चरण में सभी 1,800 से अधिक पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा होगी।
- भोपाल शहर के 200 से अधिक पार्लरों को स्मार्ट बनाया जा रहा है, इनकी डिजाइन स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने तैयार की है।