भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना महामारी के दौर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स की बिक्री में आई कमी में तेजी लाने के लिए अब इन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम भोपाल शहर के 300 स्ट्रीट वेंडर्स को जोमाटो की ई-कामर्स सर्विस से जोड़कर आम जनता को उनकी मनपसंद व्यंजन घर पर ही ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जोमेटो के साथ विगत दिनों एमओयू किया है। इसके तहत छह शहरों के 300 स्ट्रीट वेंडर्स के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसके सफल होने पर 125 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने इस संबंध में बैठक कर निर्णय लिया है कि सभी स्ट्रीट वेंडर्स को एसएमएस कर इस सुविधा के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें जोमेटो सर्विस शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाए। दिया जाएगा प्रशिक्षण
नगर निगम उपायुक्त विनोद शुक्ला ने बताया कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को जोमेटो की सुविधा शुरू करने के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स को पैन कार्ड और एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन, डिजाइन फूड मेन्यु, वेंडर सेफ्टी हाइजीन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं दाम स्ट्रीट वेंडर्स अपनी मर्जी से तय कर सकते है। मार्च के प्रथम सप्ताह सभी स्ट्रीट वेंडर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जगह-जगह होर्डिग्स और बैनर लगाकर इस सुविधा के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
10 हजार स्र्पये का दिलाया जा रहा है लोन
उपायुक्त ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स को पहले ही 10 हजार स्र्पये का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स का पुराना लोन लेकर डिफाल्टर की सूची में नाम नहीं होना चाहिए। सिविल स्कोर की ज्यादा पड़ताल किए बगैर यह लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें अभी तक केंद्रीय और सरकारी बैंक ही लोन उपलब्ध करा रहे है लेकिन निजी बैंक इस संबंध में ज्यादा स्र्चि नहीं दिखा रहे है।
सभी वेंडर्स को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज बनवाने और जोमेटो सर्विस शुरू करने के लिए नगर निगम हर संभव मदद करेगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है।
विनोद शुक्ला उपायुक्त, नगर निगम भोपाल