Bhopal News: 73 करोड़ रुपये से बनेंगी नौ सड़कें, नेशनल हाइवे से जुड़ेगा अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र
शासन से मिली स्वीकृति। पीडब्ल्यूडी जल्द जारी करेगा 35 किलोमीटर सड़कों के टेंडर।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 20 Jul 2023 03:44:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Jul 2023 03:44:06 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लोक निर्माण विभाग भोपाल जिले में 73 करोड़ रुपये से 35 किलोमीटर की नौ सड़कों का निर्माण कराएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। ये सड़कें शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बनेंगी। इनमें भोपाल-ब्यावरा राष्ट्रीय राजमार्ग से कुराना गुराडिया होते हुए अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क मार्ग भी प्रस्तावित है। इस सड़क के बनने से औद्योगिक क्षेत्र तक संसाधनों की पहुंच आसान होगी। वहीं आसपास के रहवासी सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएंगे।
अचारपुरा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण व औद्योगिक संस्थान लंबे समय से इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग ने 10 किलोमीटर की इस सड़क का प्रस्ताव पहले भी शासन के पास भेजा था, लेकिन तब स्वीकृत नहीं मिली। हाल में ही जारी अनुपूरक बजट में भोपाल-ब्यावरा पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से कुराना गुराडिया होते हुए अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क निर्माण के लिए 22.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही फंदा में खेजड़ादेव से तारा सेवनिया मार्ग तक सात किलोमीटर व ईमलियाखेड़ा से हर्राखेड़ा तक 8.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण 34 करोड़ रुपये से किया जाएगा।
सतपुड़ा व विध्यांचल भवन में खर्च होंगे पांच करोड़ रुपये
पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क व पुलों के अलावा सतपुड़ा व विंध्यांचल भवन के संधारण कार्य के लिए भी बजट की मांग की थी। इसके लिए मप्र शासन ने पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं। बता दें कि हाल में ही आग लगने की वजह से सतपुड़ा भवन के चार फ्लोर पूरी तरह से जल गए थे। अब इसका रेनावेशन किया जा रहा है।
इन सड़कों का होगा निर्माण
मार्ग का नाम - सड़क की लंबाई (किमी) - स्वीकृत की गई राशि (करोड़ रुपये में)
जाटखेड़ी से बागमुगालिया मार्ग- 1.1 - 4.10
बसई से सेमरा - .50 - 1.05
रायपुर से पोलासगंज - .60 - 1.08
गोरागांव से नीलबड़ मार्ग - 2.50 - 3.12
समसपुर से खैरी मार्ग - 4.20 - 6.20
बैरसिया रेस्ट हाउस से तहसील आफिस बैरसिया मार्ग - 0.80 - 1.10
खेजड़ादेव मनी- गुराडिया- तारा सेवनिया मार्ग - 7 - 15.75
ईमलियाखेड़ा से हर्राखेड़ा नर्मदा मार्ग- 8.50 -18.70
भोपाल- ब्यावरा पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से अचारपुरा - 10- 22.50
इनका कहना
शासन को लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में सड़क व पुलों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजे गए थे। इसके तहत शासन ने अपने अनुपूरक बजट में पीडब्ल्यूडी को भोपाल में सड़क बनाने के लिए 73 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे 35 किलोमीटर की नौ नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
- संजय खांडे, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी