Bhopal News: एनसीसी कैडेट ने दिया स्वच्छता का संदेश, छात्राओं ने कहा आसपास के इलाके को स्वच्छ रखें
Bhopal News: भोपाल को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प लिया।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 06 Mar 2021 11:13:17 AM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Mar 2021 11:13:17 AM (IST)
संत हिरदाराम नगर भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वयं भी अपने घर एवं आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एमपी नेवल यूनिट भोपाल ने सोशल सर्विस एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत संत हिरदाराम नगर की छात्राओं को इस आयोजन के लिए नामांकित किया था।
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि सामाजिक सरोकार के इस प्रयास में सभी को शामिल होना चाहिए। अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई एक ऐसा विषय है जिसमें सभी को गंभीर होने की जरूरत है। यदि हम अपने आसपास के इलाके को साफ रखेंगे तभी मोहल्ला भी साफ होगा और शहर भी गंदगी से मुक्त हो जाएगा। ज्ञानचंदानी ने कहा कि भोपाल को स्वच्छता के मामले में नंबर एक बनाना सबका सामाजिक दायित्व होना चाहिए।
क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया, ड्रीम इंडिया
छात्राओं ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया यही हमारा ड्रीम इंडिया का नारा दिया। कैडेट्स ने कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में स्वयं सफाई अभियान चलाया साथ ही नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित किया। कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के दौरान वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से साझा किया ताकि लोगों को भी सफाई अभियान के प्रति प्रेरणा मिले। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने इस मौके पर कहा कि एनसीसी कैडेट का उत्साह काबिले तारीफ है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। ऐसे आयोजन नागरिकों को भी प्रेरित करते हैं उन्होंने इस अभियान में भाग लेने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एनसीसी केयरटेकर डॉ मीना बरसे सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थी।