Bhopal News: बैरागढ़ में सालभर के भीतर उखड़ने लगी कई सड़कें, बारिश में हो रही दिक्कत
Bhopal News: जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं। राजावीर मंदिर पहुंच मार्ग एवं सराफा बाजार रोड पर लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हुआ।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 09 Jul 2021 11:14:39 AM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Jul 2021 11:14:39 AM (IST)
Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बैरागढ़ की अधिकांश सड़कों के किनारे पानी निकासी का प्रबंध नहीं हैं। बारिश शुरू होते ही पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। नतीजा यह होता है कि सड़कें पहले ही साल उखड़ने लगती हैं। बारिश में नागरिकों को दिक्कत हो रही है। राजावीर मंदिर एवं झूलेलाल मंदिर पहुंच मार्ग पर एक दशक से औसतन हर दो साल में डामरीकरण कराया गया है। सड़क निर्माण के बाद पहली ही बारिश में सड़क उखड़ना शुरू हो जाती है। इस बार भी यही हाल है। इस सड़क का निर्माण पिछले साल कराया गया था। रहवासियों ने निर्माण के समय ही पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग की थी। नागरिकों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप भी लगाया था। तब निगम की यांत्रिक शाखा के अधिकारी रहवासियों के आरोप को गलत बता रहे थे, लेकिन अब सड़क पर पानी जमा होने लगा है। इस बारिश में यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो सकती है।
सराफा बाजार से पैदल चलना मुश्किल
सराफा बाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। सेंट्रल बैंक भी इसी रोड पर है। बैंक में आने वाले ग्राहकों को कीचड़ से गुजरकर बैंक पहुंचना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण एक साल पहले हुआ था। इस मार्ग पर कुछ लोगों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया है इस कारण पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है। नतीजा, सड़क पर पानी भर रहा है। इससे सड़क खराब हो रही है। सीआरपी गुरुद्वारा रोड भी खराब हो गया है। सड़क पर पानी जमा हो गया है।
नालियों पर कब्जा, कैसे निकले पानी
नगर निगम की जोन समिति की बैठकों में कई बार यह प्रस्ताव आया है कि सड़क निर्माण के समय ही पानी की निकासी के प्रबंध किए जाएं। इस प्रस्ताव पर गंभीरता से अमल नहीं हुआ। स्थानीय पार्षदों ने भी कई बार सड़क के साथ नाली बनाने के प्रस्ताव दिए, लेकिन अमल नहीं हो सका। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी, भरत आसवानी एवं हरीश मेहरचंदानी का कहना है कि जहां नालियां नहीं बनी हैं, वहां पर पानी निकासी के लिए अस्थाई बंदोबस्त किया जाना चाहिए। पानी एक जगह रुकने के कारण ही सड़कें खराब हो रही हैं।