Bhopal News: राजा भोज और रानी कमलापति के नाम पर बनेंगे पुस्तकालय व संग्रहालय, महापौर ने की घोषणा
01 जून को भोपाल विलीनीकरण दिवस के मौके पर इन पुस्तकालयों का लोकार्पण करेंगी महापौर मालती राय।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 21 Apr 2023 10:23:24 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Apr 2023 10:23:24 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में राजा भोज और रानी कमलापति के नाम पर पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। गुरुवार को स्वराज भवन में स्वतंत्रता संग्राम और रियासतों का विलीनीकरण विषय पर हुई संगोष्ठी में महापौर मालती राय ने इस आशय की घोषणा की। आगामी 01 जून को भोपाल के विलीनीकरण दिवस पर महापौर इस पुस्तकालयों का लोकार्पण करेंगी। इसके अलावा शहर में राजा भोज और रानी कमलापति के नाम पर संग्रहालय की भी स्थापना होगी।
संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल वीर राजा भोज और वीरांगना कमलापति जी का शहर है। इस शहर पर कई तरह का इतिहास लिखा गया लेकिन अभी भी राजा भोज और रानी कमलापति पर बहुत काम होना बाकी हैं। धरोहर संस्था द्वारा यह विषय लाया गया है कि भोपाल के इतिहास पर शोध के लिए कोई पुस्तकालय नहीं है जहां सारे ग्रंथ और पुस्तकों का संग्रह हो। इसलिए भोपाल महापौर के नाते ये कहती हूं कि भोपाल विलीनीकरण के दिन 01 जून को मैं राजा भोज और रानी कमलापति के नाम पर पुस्तकालय का लोकार्पण करूंगी। इन पुस्तकालयों में भोपाल के इतिहास और शोध की समस्त पुस्तकों और ग्रंथों का संकलन किया जाएगा।
इसके अलावा महापौर ने पुराने शहर में यूनानी शफाखाना चौक पर स्थित कुंआ के साक्ष्य मिलने पर उसे विलीनीकरण के स्मारक के रूप में सहेजने, गिन्नोरी शासकीय विद्यालय का नाम बदल कर विलीनीकरण की आंदोलनकारी शांति देवी के नाम पर करने का प्रस्ताव लाने और डॉ श्याम सुंदर सक्सेना के नाम पर एक लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा भी की।
समापन सत्र की अध्यक्षता बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेश जैन ने की। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में सांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव अल्केश चतुर्वेदी, उप्र उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर शरण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।